ETV Bharat / state

नवादा: महिला समिति ने 11 हजार मास्क बनाकर फ्री में बांटने का लिया संकल्प

बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि महिला समूह की तरफ से उठाए गए कदम काफी सराहनीय है. इससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकेगा.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:39 PM IST

नवादा
नवादा

नवादा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में कई समाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस क्रम में जिले में ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, हिसुआ के सदस्यों ने 11 हजार मास्क बनाकर मुफ्त में वितरण करने का संकल्प लिया.

समिति के अध्यक्ष सरस्वती देवी ने बताया कि हम लोग 2008 से नियमित प्रखंड के सभी पंचायत के विभिन्न गांवों में समूह गठन कर आर्थिक स्वावलंबन और समाजिक जागरूकता का कार्य कर रहे हैं. समिति ने 1172 समूह का गठन किया है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए ज्ञान गंगा महिला समिति की दीदी से सम्पर्क कर मास्क का निर्माण करवाया जा रहा है. प्रत्येक गांव में 11 हजार मास्क मुफ्त में वितरण करने का संकल्प लिया गया है.

'काफी सराहनीय कदम है'
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि महिला समूह की तरफ से उठाए गए कदम काफी सराहनीय है. इससे कोरोना संक्रमण से तो बचा ही जाएगा. साथ ही ग्रामीणों में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी. 11 हजार लोग मुफ्त में मास्क प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इसे देख महिलाएं घर में स्वनिर्मित मास्क अपने परिजनों को बांट सकती हैं.

नवादा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में कई समाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस क्रम में जिले में ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, हिसुआ के सदस्यों ने 11 हजार मास्क बनाकर मुफ्त में वितरण करने का संकल्प लिया.

समिति के अध्यक्ष सरस्वती देवी ने बताया कि हम लोग 2008 से नियमित प्रखंड के सभी पंचायत के विभिन्न गांवों में समूह गठन कर आर्थिक स्वावलंबन और समाजिक जागरूकता का कार्य कर रहे हैं. समिति ने 1172 समूह का गठन किया है. कोरोना को ध्यान में रखते हुए ज्ञान गंगा महिला समिति की दीदी से सम्पर्क कर मास्क का निर्माण करवाया जा रहा है. प्रत्येक गांव में 11 हजार मास्क मुफ्त में वितरण करने का संकल्प लिया गया है.

'काफी सराहनीय कदम है'
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि महिला समूह की तरफ से उठाए गए कदम काफी सराहनीय है. इससे कोरोना संक्रमण से तो बचा ही जाएगा. साथ ही ग्रामीणों में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी. 11 हजार लोग मुफ्त में मास्क प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, इसे देख महिलाएं घर में स्वनिर्मित मास्क अपने परिजनों को बांट सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.