नवादा: मगध के कमिश्नर असंगवा चुबा आओ ने बुधवार को जिले के कौआकोल प्रखंड के मछंदरा जलप्रपात का जायजा लिया. कमिश्नर ने कहा कि मछंदरा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
कमिश्नर अधिकारियों की टीम के साथ नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत स्थित मछंदरा जलप्रपात पहुंचे थे. उन्होंने लगभग पांच किलोमीटर की दूरी बाइक चलाकर तय की. इसके बाद पैदल चलकर जलप्रपात पहुंचे.
कमिश्नर ने कहा कि यह स्थान दर्शनीय है. इसे आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने जलप्रपात तक आने वाली सड़क के निर्माण की दिशा में भी पहल करने की बात की. मौके पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि अतिउग्रवाद प्रभावित पहाड़पुर पंचायत में स्थित मछंदरा जलप्रपात के दर्शनीय स्थल होने के बाद भी बहुत कम लोग यहां पहुंच पाते हैं. सड़क नहीं होने के चलते लोगों को आने में काफी परेशानी होती है. कमिश्नर की यात्रा के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही जलप्रपात तक सड़क का निर्माण हो जाएगा.