नवादा: गिरती अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से पूरे देशभर में मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजन गुरुवार से शुरू हो गया है. इसी के तहत जिले में भी गुरुवार से बैंकों की ओर से दो दिवसीय व्यापक लोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. अवसर पर पीएनबी के जीएम समीर बाजपेयी, एजीएम राजेश मुग्दल, पटना एलडीएम अनूप कुमार साहा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार मौजूद रहे. जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों ने उपस्थिति बैंकों कर्मचारियों और ग्राहकों को संबोधित किया.
![Loan distribution begins two day program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4643389_nawada_2.jpg)
जिले के सभी बैंकों ने लिया हिस्सा
ग्रामीण बैंकों को छोड़कर सभी बैंकों ने लोन वितरण मेला में हिस्सा लिया है. सभी ने अपने-अपने बैंकों की ओर से कार्यक्रम में स्टॅाल लगाए हैं. जिसके जरिए लोगों को हर प्रकार की खरीददारी के लिए लोन दिए जा रहे हैं. इसमें निजी क्षेत्र के सभी बैंक और एनबीएफसी भी शामिल हैं.
दो चरणों में 400 जिलों में होगा लोन वितरण
पहला चरण 3-7 सात अक्टूबर तक देश के 250 जिलों में आयोजन किया जाएगा. वहीं, दूसरा चरण दीपावली से पहले-पहले ही कर ली जाएगी. इससे मांग में बढ़ोत्तरी होगी और अगले वित्तीय तिमाही में देश की विकास दर में बढ़ोत्तरी होगी. ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं.
![nawada, dm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4643389_nawada.jpg)
पहले दिन 13.32 करोड़ रुपए का ऋण वितरण
ऋण वितरण कार्यक्रम के पहले चरण के पहले दिन नवादा जिले में लोन के लिए 512 खाता सेंशन हुए हैं. जिसके तहत करीब 13.32 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किए गए हैं. जिनमें, कृषि और सामूहिक ऋण 2.52, MSME ऋण 3.20, मकान, गाड़ी पर्सनल ऋण 7.60 करोड़ आदि शामिल हैं.
![nawada Loan distribution program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4643389_nawada_1.jpg)
'रिपेमेंट कर दें ससमय पूरा'
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आयोजन के बारे में बताया कि दो दिवसीय लोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत जीविका दीदी को लोन दिया गया है. साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया गया है कि वह रिपेमेंट ससमय पूरा कर दें. लोगों से यह भी अनुरोध किया गया की जो अपनी सेविंग को अपने पास रखते हैं. उसे अपने बैंकों में रखें जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि लोन संबंधी मामलों में किसी दलाल के चक्कर में न पड़ें.
'देश के 250 जिलों में आयोजित कार्यक्रम'
वहीं, पीएनबी के प्रधान कार्यालय लखनऊ से प्रतिनिधि के रूप में आए जीएम समीर वाजपेयी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रथम चरण में देश के 250 जिलों में आयोजित की जा रही है. पंजाब नेशनल बैंक सहित सभी बैंकों के सहयोग से लोन वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से हम विभिन्न तरीकों से ग्राहकों से जुड़ना चाहते हैं.