नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में पुलिस ने छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. वहीं, शराब ढ़ोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मोबाइल पर मोटरसाइकिल से शराब की खेप लेकर बाजार की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर थाने में तैनात ललन कुमार को अन्य पुलिसकर्मियो के साथ गिरफ्तारी के लिए भेजा गया. पुलिस कर्मियों ने बीच बाजार में हीरो स्पेलेंडर नम्बर बीआर 27एम 8021 पर नजर पड़ते ही उसे रूकने का इशारा किया. बाइक के रूकते ही डिक्की की जांच की गयी. जिससे 30 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की गई. जिसके बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, गिरफ्तार आरोपी की पहचान लोहसिहना गांव के स्व शुकदेव यादव के पुत्र संदीप यादव के रूप में की गयी है. वहीं, आरोपी के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.