ETV Bharat / state

Nawada News: इंटर परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, युवक ने सीओ पर लगाया पिटाई का आरोप

बिहार के नवादा में इंटर परीक्षा केंद्र पर युवक की पिटाई कर दी गई. युवक ने सीओ पर लाठी से पिटाई करने का आरोप लगाया है. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की थी. इसी दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सीओ ने इस आरोप को खारिज किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 9:04 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा में इंटर परीक्षा में लाठीचार्ज (lathi charge in inter exam in nawada) का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक पिटाई से गायल हो गया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज में युवक घायल हो गया है. इस मामले में युवक ने सीओ पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामला जिले के रजौली इंटर परीक्षा केंद्र का है. जहां परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसे हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चटकाई, इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपी ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Inter exam 2023: नवादा में इंटर परीक्षा में नकल की 'शर्मनाक' तस्वीर, VIDEO VIRAL

भीड़ को हटाने के लिए चलाई लाठीः 7 फरवरी को नवादा जिला के रजौली के इंटर परीक्षा केंद्र के पास काफी भीड़ लगी थी. लोगों की भीड़ को खदेड़ने के क्रम में सिरदला सीओ के सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई लाठीचार्ज से एक युवक घायल हो गया. पिटाई से घायल हुआ युवक रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव निवासी चरित्रर यादव के बेटे 38 वर्षीय विनोद प्रसाद यादव बताया जा रहा है. सिरदला सीओ गुलाम सरवर पर युवक ने पिटाई का आरोप लगा है. हलांकि सीओ की ओर से युवक को निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार करा कराकर उसे 5 सौ रुपए आर्थिक मदद देकर सुरक्षित रूप से उसे घर पहुंचा दिया गया.

सीओ ने आरोप को बताया गलतः इस मामले में सिरदला सीओ ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. जिस समय उनके सुरक्षाकर्मियों ने परीक्षा केंद्र के पास से भीड़ हटाने के लिए लोगों को खदेड़ा उस समय वे गाड़ी में ही बैठे हुए थे. बताया कि मध्य विद्यालय रजौली में छात्राओं की इंटर परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के पास भीड़ लगी हुई थी. इंटर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लगे होने के कारण उनके सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाने के लिए खदेड़ना शुरू किया. इसी क्रम में युवक गिरकर घायल हो गया.

"परीक्षा केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने लोगों को खदेड़ा था. इसी क्रम में युवक भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया. उसकी पिटाई करने का आरोप गलत है. युवक का इलाज कर उसे घर भेज दिया गया है." -गुलाम सरवर, सीओ, सिरदला

नवादाः बिहार के नवादा में इंटर परीक्षा में लाठीचार्ज (lathi charge in inter exam in nawada) का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक पिटाई से गायल हो गया. सुरक्षाकर्मियों द्वारा भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज में युवक घायल हो गया है. इस मामले में युवक ने सीओ पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. मामला जिले के रजौली इंटर परीक्षा केंद्र का है. जहां परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिसे हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चटकाई, इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोपी ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Inter exam 2023: नवादा में इंटर परीक्षा में नकल की 'शर्मनाक' तस्वीर, VIDEO VIRAL

भीड़ को हटाने के लिए चलाई लाठीः 7 फरवरी को नवादा जिला के रजौली के इंटर परीक्षा केंद्र के पास काफी भीड़ लगी थी. लोगों की भीड़ को खदेड़ने के क्रम में सिरदला सीओ के सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई लाठीचार्ज से एक युवक घायल हो गया. पिटाई से घायल हुआ युवक रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव निवासी चरित्रर यादव के बेटे 38 वर्षीय विनोद प्रसाद यादव बताया जा रहा है. सिरदला सीओ गुलाम सरवर पर युवक ने पिटाई का आरोप लगा है. हलांकि सीओ की ओर से युवक को निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार करा कराकर उसे 5 सौ रुपए आर्थिक मदद देकर सुरक्षित रूप से उसे घर पहुंचा दिया गया.

सीओ ने आरोप को बताया गलतः इस मामले में सिरदला सीओ ने कहा कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. जिस समय उनके सुरक्षाकर्मियों ने परीक्षा केंद्र के पास से भीड़ हटाने के लिए लोगों को खदेड़ा उस समय वे गाड़ी में ही बैठे हुए थे. बताया कि मध्य विद्यालय रजौली में छात्राओं की इंटर परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के पास भीड़ लगी हुई थी. इंटर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लगे होने के कारण उनके सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटाने के लिए खदेड़ना शुरू किया. इसी क्रम में युवक गिरकर घायल हो गया.

"परीक्षा केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिसे हटाने के लिए पुलिस ने लोगों को खदेड़ा था. इसी क्रम में युवक भागने के दौरान गिरकर घायल हो गया. उसकी पिटाई करने का आरोप गलत है. युवक का इलाज कर उसे घर भेज दिया गया है." -गुलाम सरवर, सीओ, सिरदला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.