नवादा: जिले के गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय बाजार के एक दुकान में अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि काबू पाना मुश्किल हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और दमकल विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम दुकानदार दीया अगरबत्ती दिखाने के बाद दुकान को बंद करके घर चला गया. इस बीच में लगभग 9 बजे रात को किसी ने दुकान से धुआं उठते देख शोर करना शुरु किया. धीरे-धीरे लोगों के इकट्ठा होने के बाद जोर शोर से हल्ला होने लगा. बाद में दुकान का मालिक भी आया. तब तक आग काफी भयावह हो चुकी थी. लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए बाल्टी से पानी डालना शुरू किया. बाद में लोगों नें फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. लेकिन कुछ खराबी के कारण फायर ब्रिगेड भी आग पर काबू पाने में असफल रहा.
काफी देर बाद आग पर पाया गया काबू
वहीं ग्रामीणों ने थाना प्रभारी डॉ नरेंद्र प्रसाद और अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को आग लगने की सूचना दी. काफी देर बाद रजौली अनुमंडल से बड़ा दमकल भेजा गया. बाद में दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.