नवादाः बिहार के नवादा में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से मजदूर की मौत हो गई. घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के पनसगबा गांव की बतायी जा रही है. मजदूर की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक पहचान धमौल गांव निवासी स्वर्गीय विजय यादव के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है, जो पनसगबा नानी के घर रह रहा था. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग की है.
बालू लोड करने के लिए बुलाकर ले गयाः मृतक का मामा ने बताया कि गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक भांजा को बुलाकर काम पर ले गया. मंगलवार की रात 10 बजे यह घटना घटी. लापरवाही के कारण मेरे भांजे पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. ट्रैक्टर चालक इसका शव सड़क किनारे फेंक कर चला गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"मेरे भांजा को गौतम कुमार बुलाकर ले गया था. ट्रॉली में बालू लोड करने के लिए ले गया था. इसी दौरान भांजा पहिया के नीचे आ गया. चालक ने बचाने का प्रयास नहीं किया. भांजा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर पार कर दिया. घटना के बाद उसे झाड़ी में फेंककर भाग आया. 10 बजे रात की घटना है. सुबह में पता चला कि सड़क किनारे शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई." -रामप्रवेश कुमार, मृतक का मामा
छानबीन में जुटी पुलिसः कौआकोल थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. सूचना मिली है कि ट्रैक्टर से दबकर मौत हुई है. बहरहाल ट्रैक्टर चालक फरार है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
"घटना की जानकारी मिली है. युवक का शव सड़क किनारे मिला है. परिजन ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत का कारण बता रहे हैं. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है." -सूरज कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल
यह भी पढ़ेंः बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट गड्ढे में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, 3 की मौत, JCB से निकाला गया शव