नवादा: जिले के नरहट थानाक्षेत्र स्थित चांदनी चौक बाजार के समीप एक किराना दुकान में चोकर का बोरा उठाने के दौरान गिर जाने से मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरहट निवासी 35 वर्षीय मो. शमशेर आलम उर्फ गोंगा के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार मृतक ऑटो पर से चोकर का बोरा उतार कर गोदाम में रख रहा था. इस दौरान गिर जाने के कारण सिर में गम्भीर चोट आई, जिस कारण से मौके पर ही मौत हो गई. जिसे ऑटो चालक मो. मनान ने मृतक को दूसरे जगह लाकर छोड़ दिया.
वहीं, मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर दुकान के पास पर पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकानदार अशोक मोदी और ऑटो चालक मनान को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
हालांकि, आसपास के लोगों ने सुलह समझौता के बाद मामला को शांत कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.