नवादा: विश्व पर्यावरण दिवस पर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष आर.एन.एस पांडेय ने कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया. इस मौके पर जिला जज के अलावे विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह सहित सिविल कोर्ट के सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
स्वच्छता का दिया संदेश
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. जिला सत्र न्यायाधीश ने कोर्ट परिसर में पौधा लगाकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का एक अंग है. हमारे समाज ने इसको उपेक्षित रखा है. जिसका परिणाम है कि आज तमाम तरह की आपदाएं आ रही है.
वातावरण को रखें सुरक्षित
न्यायाधीश ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है. आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इसलिए हम इस बात का ध्यान रखें और आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखें. इसलिए पौधा लगाएं. तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हमलोग भी सुरक्षित रह पाएंगे.