नवादा: डीएम-एसपी के निर्देश पर सीओ अंजली कुमारी ने शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान भूमि विवाद और अतिक्रमण संबंधित तीन मामले की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया.
जनता दरबार का आयोजन
सीओ अंजली कुमारी ने बताया कि जनता दरबार में भूमि विवाद और अतिक्रमण संबंधित तीन मामले की शिकायत दर्ज कराई गई, जबकि एक मामले में अगली तारीख निर्धारित कर मामले की निपटारा करने की बात कही गई.
वहीं, एक अन्य मामले में दोनों पक्षों को सक्षम न्यायलय में फैसला के लिए जाने की बात अधिकारियों ने कही. मौके पर कौआकोल थाना के एसआई अजय कुमार झा, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई संजय कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे.