नवादा: एनडीए विधान परिषद प्रत्याशी सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अपराध की खेती करने वाले लोग राज्य को अपराध मुक्त करने की बात कर रहे हैं. हमने 15 साल के लालू राज के शासन को देखा है. जिसमें अपराध लगातार होते थे.
महागठबंधन पर कसा तंज
उन्होंने एमएलसी चुनाव में मतदाताओं को प्रथम वरीयता का मत देते हुए अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की. उन्होंने महागठबंधन यानि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. बिहार में एक तरफ पढ़े-लिखे लोगों की सरकार है तो दूसरी तरफ अनपढ़ लोग बिहार में सत्ता हासिल करने का सपना देख रहे हैं.
गिनाई उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि 15 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास कर रहे . जैसे- बिजली, सड़क और पक्का मकान अन्य सारी सुविधाओं से बिहार के विकास में गति दी है. ऐसे विपदी की घड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को अमन चैन प्रदान किया है.
लालू राज था जंगलराज
उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले वारिसलीगंज और मोकामा जाने से लोग डरते थे. हर तरफ आतंक का माहौल था आज शांत व्यवस्था स्थापित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है लालू जी के राज में दिनदहाड़े अपराध चरम सीमा को आज खत्म कर दिया.
विकास रहेगी प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि स्नातक मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को कहा कि जेडीयू के कार्यकर्ता हमारे सिपाही हैं. पिछले दो बार से यहां की जनता का मुझे प्यार मिला है. जनता का प्यार पुनः मिला तो मैं हैट्रिक जीत हासिल कर विधान परिषद क्षेत्र में विकास हमारी प्राथमिकता रहेंगी.