नवादा: आधुनिकता के इस युग में जहां लड़का और लड़की के बीच ना के बराबर फर्क बचा है, वहां आज भी लोग पुत्र का लोभ नहीं छोड़ पा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा जिले में सामने आया है. जहां एक पति अपनी पत्नी से पुत्र को जन्म देने की उम्मीद लगाए बैठा था. बेटे की लोभ में एक-एक करके तीन बेटियों ने जन्म ले लिया तो पति ने दूसरी शादी कर ली. हद तो तब हो गया जब उसने अपनी पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या (Husband Killed Wife For Son) कर दी. फिलहाल आरोपी पति घर से फरार बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कटिहार में JDU नेता की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद से घर से फरार आरोपी: जानकारी के मुताबिक घटना पकरीबरावां थाना (Pakri Barawan Police Station) क्षेत्र के मठ गुलनी गांव की है. जहां सत्येन्द्र यादव की पहली शादी आभा देवी से हुई थी. सत्येन्द्र को एक पुत्र चाहिए था. इस आस में तीन बेटियों का जन्म हो गया. ऐसे में उसने पुत्र के लोभ में दूसरी शादी कर ली. इसके बाद पहली पत्नी आभा को मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय लोगों ने मृतका के मायके में घटना की जानकारी दी. परिजन रोते-बिलखते बेटी के ससुराल पहुंचे लेकिन इससे पहले ही आरोपी घर से फरार हो चुका था.
'मेरे जीजा को बेटा चाहिए था. मेरी बहन से उनको तीन बेटियां थीं. इसलिए मेरे जीजा ने दूसरी शादी रचा ली. फिर मेरी बहन का गला घोंटकर मार डाला. बेटे की चाहत में मेरे बहनोई ने बहन की हत्या कर दी ': प्रशांत कुमार, मृतक का भाई
यह भी पढ़ें: 'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'
पुत्र के लिए पति करता था प्रताड़ित: मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी अपनी पत्नी को पुत्र के लिए प्रताड़ित किया करता था. बावजूद इसके मृतका सबकुछ चुपचाप से सहती रही. लेकिन उसने दूसरी शादी के बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.