नवादा: बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र स्थित नक्सल प्रभावित इलाके (Naxal Affected Areas in Rajauli) के सवैया टांड़ पंचायत के टोपा पहाड़ी में सनकी पति ने शराब के नशे अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. रविवार देर रात को सुरेंद्र भुल्ला का किसी बात को लेकर पत्नी आरती देवी के साथ विवाद हुआ. अहले सुबह वह पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने लगा. इसी क्रम में लोहे के रॉड से उसने पत्नी के सिर पर प्रहार किया और घर के आंगन में तबतक उसे घसीटता रहा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए. जब वह संतुष्ट हो गया कि पत्नी की मौत हो चुकी है, तब शव को छोड़कर जंगल की ओर चला गया. जिसके बाद पड़ोस के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
पढ़ें-नवादा में विवाहिता की हत्या: 7 माह की गर्भवती की पीट-पीटकर ले ली जान, ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार
सनकी पति पर FIR दर्ज: थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी भारी पुलिस बल के साथ टोपा पहाड़ी पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. इस मामले में मृतका के भाई उमेश भुल्ला के बयान पर पुलिस ने सुरेंद्र भुल्ला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मृतका के भाई ने बताया कि 10 वर्ष पहले मेरी बहन की शादी हुई थी. इसके तीन छोटे छोटे बच्चे है. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी रोज मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे. घटना की वजह क्या रही, यह बताने को कोई तैयार नहीं है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.
"10 वर्ष पहले मेरी बहन की शादी हुई थी. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे है."-उमेश भुल्ला, मृतका के भाई
गांव वालों ने आरोपी को भगाया: घटनास्थल पर पहुंचे सवैयाटांड़ पंचायत के मुखिया नारायण सिंह ने मृतका के परिजन को पांच हजार रुपया आर्थिक मदद के रूप में दिया है. बता दें कि घटनास्थल जंगली पहाड़ी क्षेत्र है जिसका रास्ता भी काफी दुर्गम है. 70 किलोमीटर दूरी तय कर पुलिस को वहां पहुंचना पड़ता है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति को कुछ लोगों ने पकड़ लिया था. उसके साथ मारपीट भी की गई. बाद में उसे वहां से भगा भी दिया गया. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतक महिला के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी.
"मृतक महिला के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी."-दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष
पढ़ें-बगहा में दहेज के लिए दो बच्चों की मां की हत्या, पति गिरफ्तार, सास-ननद फरार