ETV Bharat / state

नवादा का रितिक बना रॉयल स्टार इंडिया नेशनल का बेस्ट रनर अप - रॉयल स्टार इंडिया 2022 में बेस्ट रनर अप

नेशनल स्तर पर आयोजित रॉयल स्टार इंडिया (Royal Star India) की मॉडलिंग प्रतियोगिता में नवादा के बेटे रितिक ने अपना जलवा बिखेरा. राजस्थान के जयपुर में प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. पढ़ें पूरी खबर...

Royal Star India Modelling competition
Royal Star India Modelling competition
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:25 PM IST

नवादा: मॉडलिंग की दुनिया में नवादा के युवा छाने को बेताब हैं. मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल (Royal Star India Modelling competition) में नवादा के बेटे (Hrithik of Nawada ) ने अपना जलवा बिखेरा है. नवादा के रितिक चौहान ने हाल में ही सुपर मॉडल का टाइटल जीतने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 में बेस्ट रनर अप (best runner up of Royal Star India National) का खिताब अपने नाम किया है.

पढ़ें- मॉडलिंग की दुनिया का नया 'सितारा': नवादा की सानिया पटेल ने जीता 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब

बेस्ट रनर अप बने रितिक: जयपुर में संपन्न हुए मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में रितिक को बेस्ट रनर अप घोषित किया गया. विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए रितिक ने अपने हुनर को मंच पर बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया. उप विजेता बनने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी व क्राउन से रितिक को सम्मनित किया.

28 राज्यों के प्रतिभागी शामिल: राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार नवादा शहर के बुधौल निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र रितिक ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. रितिक युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों से 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुए थे, जिन पर रितिक अपनी धाक जमाने में सफल रहा. सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायी.

मॉडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत: रितिक 10वीं का छात्र है. इनके पिता सुरेंद्र कुमार बिजली विभाग में स्विच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. माता सरिता देवी गृहणी है. रितिक ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखता है. मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 में बेस्ट रनर अप का खिताब जीतने वाले रितिक की चर्चा आज हर किसी के जुबान पर है.

पढ़ें: मिस पटना बनीं मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव, स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया में बिखेरा जलवा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


नवादा: मॉडलिंग की दुनिया में नवादा के युवा छाने को बेताब हैं. मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल (Royal Star India Modelling competition) में नवादा के बेटे (Hrithik of Nawada ) ने अपना जलवा बिखेरा है. नवादा के रितिक चौहान ने हाल में ही सुपर मॉडल का टाइटल जीतने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 में बेस्ट रनर अप (best runner up of Royal Star India National) का खिताब अपने नाम किया है.

पढ़ें- मॉडलिंग की दुनिया का नया 'सितारा': नवादा की सानिया पटेल ने जीता 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब

बेस्ट रनर अप बने रितिक: जयपुर में संपन्न हुए मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में रितिक को बेस्ट रनर अप घोषित किया गया. विभिन्न राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए रितिक ने अपने हुनर को मंच पर बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया. उप विजेता बनने के बाद मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी व क्राउन से रितिक को सम्मनित किया.

28 राज्यों के प्रतिभागी शामिल: राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार नवादा शहर के बुधौल निवासी सुरेंद्र कुमार के पुत्र रितिक ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. रितिक युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है. इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों से 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुए थे, जिन पर रितिक अपनी धाक जमाने में सफल रहा. सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायी.

मॉडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत: रितिक 10वीं का छात्र है. इनके पिता सुरेंद्र कुमार बिजली विभाग में स्विच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. माता सरिता देवी गृहणी है. रितिक ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखता है. मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2022 में बेस्ट रनर अप का खिताब जीतने वाले रितिक की चर्चा आज हर किसी के जुबान पर है.

पढ़ें: मिस पटना बनीं मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव, स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया में बिखेरा जलवा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.