नवादाः जिले में गृह रक्षा वाहिनी के पद पर भर्ती नहीं होने को लेकर गुरुवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर नारेबाजी की.
होमगार्ड अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन
होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि 2009-2011 में जो आवेदन हम लोगों से लिया गया था, उस पर आज तक कुछ नहीं किया गया. उसे नजरअंदाज कर इंटर बेस पर बहाली की जा रही है. हमलोग आठवीं और दसवीं की योग्यता पर आवेदन किए हुए थे, जो बेकार चला जाएगा. अब तक 38 जिले में से 25 में होमगार्ड की बहाली हो चुकी है और 13 जिलों में न्यू बहाली करने का निर्णय सरकार ने लिया है.
हमारा कहना है कि जब बहाली करनी है तो सभी जिले में री-बहाली होनी चाहिए. इसलिए हम अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और करते रहेंगे और हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो न्यायालय की शरण लेंगे.
9 सालों से मिलता रहा आश्वासन
अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 9 सालों से हमें सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही दिया जा रहा है और अब तो नये सिरे से बहाली का निर्णय सरकार ने लिया है. इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ गया है.