नवादा: बिहार के नवादा में चोरों का आतंक (Thief in Nawada) जारी है, जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के गया रोड स्थित आरती मोबाइल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंधमारी कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख का मोबाइल, नगदी और अन्य समान की चोरी की गई है. दुकानदार सिंघौली निवासी बिनोद चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना उसे सुबह में मिली है. दुकानदार रोज की तरह रविवार की शाम 7 बजे करीब दुकान बंद करके अपने घर चला गया था.
पढ़ें-VIDEO: मोबाइल चोरी करना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया
रिपेयरिंग वाले मोबाइल भी ले गए चोर: दुकानदार का कहना है कि सोमवार की सुबह आसपास के अन्य दुकानदार ने फोन करके उसे इस बात की सूचना दी कि तुम्हारे दुकान में पीछे से सेंधमारी कर चोरी कर ली गई है. जब आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर देखा, तो दुकान का समान बिखरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि चोर रिपेयरिंग करने वाले मोबाइल और नए मोबाइल सेट समेत कई अन्य सामान ले भागे हैं, साथ हीं दो हजार नगद भी गल्ले से चोरी कर लिया है. पीड़ित ने इस बाबत हिसुआ थाना को लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
लगातार हो रही चोरी की घटना: घटना को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष रूदल ठाकुर ने कहा कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगा. बता दें कि इलाके में लगातार चोरी की घटना हो रही है. कुछ दिन पहले गया रोड में ही एक अन्य ऋतुराज मोबाइल दुकान में भी इसी तरह सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. लगातार चोरी की घटना से मोबाइल व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है, जिसको लेकर पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
"सोमवार की सुबह आसपास के अन्य दुकानदार ने फोन करके उसे इस बात की सूचना दी कि तुम्हारे दुकान में पीछे से सेंधमारी कर चोरी कर ली गई है. जब आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर देखा, तो दुकान का समान बिखरा पड़ा था. चोर रिपेयरिंग करने वाले मोबाइल और नए मोबाइल सेट समेत कई अन्य सामान ले भागे हैं, साथ हीं दो हजार नगद भी गल्ले से चोरी कर लिया है."- दुकानदार