ETV Bharat / state

नवादा में बहन की बरामदगी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही बड़ी बहन, उपमुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद - Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav

नवादा में बहन की बरामदगी के लिए बड़ी बहन परिवार (Criem In Nawada) सहित दर-दर भटकने पर मजबूर है. बहन की बरामदगी के लिए दर दर की ठोकर बहन खा रही है. न्याय की उम्मीद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) से पीड़ित परिवार गुहार लगा रहा है. इसके लिए वो डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे. पढे़ं पूरी खबर...

लड़की की बरामदगी के लिए परिवार लगा रहा पुलिस से गुहार
लड़की की बरामदगी के लिए परिवार लगा रहा पुलिस से गुहार
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:35 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में एक लड़की अपने घर के नजदीक से लापता हो (Girl Missing Near Her House In Nawada) गई. सात महीने से एक लड़की अपने घर के नजदीक से लापता है, पीड़ित बहन अपनी छोटी बहन की सकुशल बरामदगी के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है. पीड़ित परिवार बहन की अपहरण की शिकायत लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) से न्याय की उम्मीद लिए पटना आवास पर पहुचा है. बंदना नगर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. लापता लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन का 2 जून की रात से अपने घर के नजदीक से अपहरण कर लिया गया. घर से कूड़ा फेंकने घर से बाहर निकली थी. तभी उसको किडनैप कर लिया गया.

ये भी पढे़ं- बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार

7 महीने से लापता लड़की का नहीं मिला सुराग : अपहृत लड़की की बड़ी बहन से बताया कि मेरी बहन सात महीने से लापता है. उसकी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पता नहीं कहां होगी. पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. हमालोग बहुत परेशान हैं. थाना जाते है तो पुलिस हमी को भला-बुरा कहती है. कुछ कहने पर हमी को डांट कर थाने से भगा देती है. गौरतलब है कि इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने नगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस अभी तक अपहृत लड़की की तलाश नहीं कर पाई है. परिजनों ने लड़की की अपहरण का आरोप लगाया है. लेकिन पुलिस सुस्ती दिखाती रही. सात माह बाद भी पुलिस लड़की को तलाश करने में नकाम है.

'जब भी हम थाना जाते हैं तो पुलिस द्वारा एक्शन तो दूर मुझे ही बदचलन और बहुत कुछ बोलते हैं. पुलिस वाले बदतमीजी से पेश आते हैं. इसी सब से परेशान होकर हम परिवार सहित उपमुख्यमंत्री जी के पास आये हैं और अपहरणकर्ताओं की चुंगल से अपनी बहन की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे है.' - अपहृत लड़की की बड़ी बहन

नवादा: बिहार के नवादा में एक लड़की अपने घर के नजदीक से लापता हो (Girl Missing Near Her House In Nawada) गई. सात महीने से एक लड़की अपने घर के नजदीक से लापता है, पीड़ित बहन अपनी छोटी बहन की सकुशल बरामदगी के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है. पीड़ित परिवार बहन की अपहरण की शिकायत लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) से न्याय की उम्मीद लिए पटना आवास पर पहुचा है. बंदना नगर थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. लापता लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि छोटी बहन का 2 जून की रात से अपने घर के नजदीक से अपहरण कर लिया गया. घर से कूड़ा फेंकने घर से बाहर निकली थी. तभी उसको किडनैप कर लिया गया.

ये भी पढे़ं- बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार

7 महीने से लापता लड़की का नहीं मिला सुराग : अपहृत लड़की की बड़ी बहन से बताया कि मेरी बहन सात महीने से लापता है. उसकी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पता नहीं कहां होगी. पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. हमालोग बहुत परेशान हैं. थाना जाते है तो पुलिस हमी को भला-बुरा कहती है. कुछ कहने पर हमी को डांट कर थाने से भगा देती है. गौरतलब है कि इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने नगर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. लेकिन पुलिस अभी तक अपहृत लड़की की तलाश नहीं कर पाई है. परिजनों ने लड़की की अपहरण का आरोप लगाया है. लेकिन पुलिस सुस्ती दिखाती रही. सात माह बाद भी पुलिस लड़की को तलाश करने में नकाम है.

'जब भी हम थाना जाते हैं तो पुलिस द्वारा एक्शन तो दूर मुझे ही बदचलन और बहुत कुछ बोलते हैं. पुलिस वाले बदतमीजी से पेश आते हैं. इसी सब से परेशान होकर हम परिवार सहित उपमुख्यमंत्री जी के पास आये हैं और अपहरणकर्ताओं की चुंगल से अपनी बहन की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे है.' - अपहृत लड़की की बड़ी बहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.