नवादा: बिहार विधानसभा सभा चुनाव के प्रथम चरण में जिले के सभी सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं. इसके लिए महज 8 दिन ही बचे हैं. ऐसे में विभिन्न दलों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है.
चुनाव प्रचार की शुरुआत
बुधवार को नवादा में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर लोजपा की पूर्व सांसद वीणा देवी ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नवादा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. इसी क्रम में ईटीवी भारत के साथ हुई खास बातचीत में वो नीतीश-मांझी पर जमकर बरसी.
पेड़ के नीचे रहते ही जनता
वीणा देवी ने कहा कि अगर विकास हुआ होता तो, गरीब जनता पेड़ के नीचे नहीं बैठता. जिस जनता के वोट से जीत के जाते हैं, उसी को पेड़ के नीचे रहना पड़ता है. वो नहीं चाहते हैं कि जनता विकास करे. क्योंकि फिर तो उनकी चौखट पर कौन जाएगा. मैं तो कहती हूं एक बार अनिल कपूर के नायक वाला रोल दे दें, तो मैं बिहार को बदल कर रख दूंगी.
जीतन राम मांझी नहीं है वोट बैंक
पूर्व सांसद ने लोजपा को वोट कटवा पार्टी कहने पर हमला बोलते हुए कहा कि, हमारे पार्टी के 6 सांसद हैं. मणिपुर में हमने सरकार बनायी है. वोट कटवा तो जीतन राम मांझी जैसे लोगों की पार्टी है. जिसका अपना कोई वोट बैंक नहीं है.
रामविलास पासवान ने किया था गठबंधन
लोजपा-भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने की बात पर वीणा देवी ने कहा कि रामविलास जी ने यह गठबंधन किया था. अब वो ऊपर चले गए. जिसको लगता है कि लोजपा-भाजपा एक नहीं है, भाजपा के साथ हमारा गठबंधन नहीं है तो, उन्हें पहले ऊपर जाकर गठबंधन रामविलास जी से तोड़ना होगा. तब जाकर हमारा गठबंधन भाजपा से टूटेगा.