ETV Bharat / state

नवादा जहरीली शरबकांड: पीड़ित परिवार से मिले पूर्व सांसद अरुण सिंह, मुअवाजे की मांग की - former MP Arun Kumar

जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय सब लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की.

Former MP Arun Kumar meets family members of dead people in Nawada
Former MP Arun Kumar meets family members of dead people in Nawada
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 8:51 PM IST

नवादा: जिले में कथित जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर सियासत तेज है. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व सांसाद सह राष्ट्रीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

इस मौके पर अरुण कुमार ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही पूरे मामले की मानवीय आधार पर फाइनल कमिटी बनाकर जांच करवाने की बात कही.

नवादा की घटना को दबाने की कोशिश
इसके अलावा अरुण कुमार ने राज्य में जहरीली शराब के कारण हुई मौत को लेकर कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. हाल ही में आरा और समस्तीपुर में भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई. लेकिन पता नहीं क्यों सरकार नवादा की घटना को दबाने की कोशिश कर रही है. यहां पर जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की हार्ट अटैक या अन्य बीमारी से हुई मौतें बताई जा रही है.

अरुण सिंह, पूर्व सांसद

प्रशासन का है आतंक
अरुण सिंह ने कहा कि मैंने जहरीली शराबकांड से प्रभावित गांवों का दौरा किया है. सिसवां, खरीदी बिगहा, गोंदापुर और बुधौल में पीड़ित परिवार से मिला और उनकी बातों को सुनकर यह महसूस किया कि यहां पर प्रशासन का आतंक है.

साथ ही उन्होंने डीएम- एसपी के दोषी होने के मुद्दे पर कहा कि ये सरकार तय करेगी. लेकिन यह तय है कि यहां पर थाना के मिलीभगत से शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. इनका सीधा संपर्क सत्तादल के लोगों से है. इससे निर्दोष लोगों की जान जा रही है. सत्ताधारी दल गांधी के नाम पर जंगलराज और राक्षसराज चलाते हैं.

नवादा: जिले में कथित जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर सियासत तेज है. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पूर्व सांसाद सह राष्ट्रीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान

इस मौके पर अरुण कुमार ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही पूरे मामले की मानवीय आधार पर फाइनल कमिटी बनाकर जांच करवाने की बात कही.

नवादा की घटना को दबाने की कोशिश
इसके अलावा अरुण कुमार ने राज्य में जहरीली शराब के कारण हुई मौत को लेकर कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. हाल ही में आरा और समस्तीपुर में भी जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई. लेकिन पता नहीं क्यों सरकार नवादा की घटना को दबाने की कोशिश कर रही है. यहां पर जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की हार्ट अटैक या अन्य बीमारी से हुई मौतें बताई जा रही है.

अरुण सिंह, पूर्व सांसद

प्रशासन का है आतंक
अरुण सिंह ने कहा कि मैंने जहरीली शराबकांड से प्रभावित गांवों का दौरा किया है. सिसवां, खरीदी बिगहा, गोंदापुर और बुधौल में पीड़ित परिवार से मिला और उनकी बातों को सुनकर यह महसूस किया कि यहां पर प्रशासन का आतंक है.

साथ ही उन्होंने डीएम- एसपी के दोषी होने के मुद्दे पर कहा कि ये सरकार तय करेगी. लेकिन यह तय है कि यहां पर थाना के मिलीभगत से शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. इनका सीधा संपर्क सत्तादल के लोगों से है. इससे निर्दोष लोगों की जान जा रही है. सत्ताधारी दल गांधी के नाम पर जंगलराज और राक्षसराज चलाते हैं.

Last Updated : Apr 6, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.