नवादा: पुलिस ने शक के आधार पर प्रेस लिखी एक गाड़ी की तलाशी ली तो हैरान हो गई. दरअसल पुलिस, प्रेस लिखकर गाड़ियों का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा है. गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के पहलवान मोड़ से पुलिस ने एक प्रेस लिखी बाइक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.
बाइक से शराब बरामद
थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता ने अपने दल बल के साथ गश्ती के दौरान प्रेस लिखे एक मोटरसाइकिल की जांच की. जांचोपरांत उसमें से 63 पीस विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं. मोटरसाइकिल पर सवार दो धंधेबाज में से एक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं एक को मौके से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- अजफर शम्सी मामला: DIG ने घटनास्थल का किया मुआयना, कहा- पीड़ित के बयान पर प्रिंसिपल की गिरफ्तारी
धंधेबाज गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के थाली बाजार के 22 वर्षीय युवक मुकेश कुमार के रूप में की गई है. उनके ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि 2 दिन पहले भी पुलिस ने हरनारायणपुर के सिद्धेश्वर अहरा पर पुलिस नंबर प्लेट लगी बाइक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई थी.