नवादा: जिले में मच्छरों का प्रकोप जारी है, फिर भी पालिका की ओर से कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए जहां एक ओर शहरवासी मच्छरदानी खरीदने में लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर परिषद के स्टोर में रखा फॉगिंग मशीन धूल फांक रहा है.
मच्छरों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. शाम होते ही मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है. लेकिन नगर परिषद अब भी इन सबसे बेपरवाह है. फॉगिंग मशीन को नप प्रशासन ने इस साल आम जनता के लिए अभी तक एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया है.
मच्छरदानी खरीदने वालों की संख्या में इजाफा
शहर में जलजमाव और गंदगी से पनपता मच्छर शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. तभी तो बाजार में मच्छरदानी खरीदने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. दुकानदारों की बिक्री भी तेजी से हो रही है. मच्छरों से बचने के लिये आमलोग जद्दोजहद में लगे हैं. लोगों का कहना है कि शहर में गंदगी काफी ज्यादा है, जिस वजह से मच्छरों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
जल्द खरीदे जाएंगे नए फॉगिंग मशीन- नगर परिषद
नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता देवेंद्र सुमन का कहना है कि मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दो बड़े फॉगिंग मशीन और 35 छोटे फॉगिंग मशीन की खरीदारी की जायेगी. इसके लिये टेंडर खुल गया है. जो सक्सेसफुल टेंडर लेंगे, उन्हें कार्यादेश दिया जाएगा. रही बात स्टोर में पड़ी फॉगिंग मशीन की, तो वो काफी पुरानी होने के कारण खराब हो चुकी है. जल्द ही नई मशीनों से छिड़काव किया जायेगा.