नवादा: जिले के तारोपुर गांव में रविवार की रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने एक क्लीनिक में केरोसिन तेल और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. जिसमें दुकान की लगभग एक लाख की सम्पति जलकर खाक हो गई. जिसके बाद दुकान के मालिक ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
सम्पत्ति जलकर हुई खाक
मिली जानकारी के अनुसार नरहट प्रखंड के कुशा ग्राम निवासी अजय कुमार चौधरी तारोपुर गांव में निजी क्लीनिक चलाता था. वह शाम को क्लीनिक बंद कर अपने घर चला गया था. उसके बाद रात में कुछ शरारती तत्वों ने उसके क्लीनिक में केरोसिन तेल और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसमें करीबन एक लाख की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
दुकान में आग लगने की सूचना मकान मालिक वासुदेव प्रसाद ने चिकित्सक को दिया. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात तत्वों ने क्लीनिक में आग लगा दी है. चिकित्सक जब तक क्लीनिक पर पहुंचता तब तक सारा सामान जल गया था. जिसके बाद चिकित्सक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.