नवादा: बिहार के नवादा में भीषण आग (Massive Fire in Nawada) लग गई. आग गोदाम मे लगी, जिसमें भारी मात्रा में हुमाद, डालडा, पत्तल, थर्मोकोल के प्रोडक्ट इत्यादि रखे थे. जिसके कारण आग बहुत तेजी से फैल गई. घटना जिले के वारिसलीगंज बाईपास की है. जहां एक तीन मंजिला इमारत के नीचले फ्लोर पर गोदाम का संचालन हो रहा था. गोदाम मे आग की सूचना मिलते ही मकान रहने वाले दूसरे लोग भागकर बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 15 लाख के सामान रखे थे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से धू-धूकर जला ताड़ का पेड़, इलाके में मचा अफरा-तफरी
एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी: लोगों ने गोदाम में आग (fire broke out in Godown) लगने की सूचना स्थानीय थाना को तत्काल दी गई. बावजूद इसके दमकल की गाड़ी एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. तब तक आग पूरे मकान में फैल चुकी थी. दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उक्त मकान सिमरी डीह ग्रामीण निवासी बद्री नारायण सिंह का है. गोदाम के मालिक के अनुसार हादसे में 10 से 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया है. गोदाम के अंदर पांच सौ डालडा का डिब्बा, भारी मात्रा में सूखी लकड़ी, दो रूम हुमाद के अलावा प्लेट, गिलास, टेबल, कागज रोल आदि भरा पड़ा था.
इलाके में एक मिनी दमकल की गाड़ी: वारिसलीगंज में आग की घटनाएं लगातार हो रही है. बावजूद इसके पूरे क्षेत्र के लिए मात्र एक मिनी दमकल की गाड़ी उपलब्ध है. इस हादसे में भी मिनी दमकल की गाड़ी कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंच गई थी. लेकिन आग पर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है. जिसके बाद नवादा से दो दमकल की गाड़ियों को भेजा गया. तब तक एक घंटे का समय निकल चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर दमकल की गाड़ियां पहुंच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP