नवादाः बिहार के नवादा में आईटीआई केंदुआ के पास स्थित कोल्ड स्टोर में बीती रात भीषण आग लग गई. जिसके बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि अगलगी की इस घटना में कोल्ड स्टोर में बने आलू के गोदाम (Fire In Potato Warehouse) पूरी तरह से जलकर राख हो गए. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. कोल्ड स्टोर में हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ेंः- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर खड़ी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग
कोल्ड स्टोर की देखरेख कर रहे कर्मचारी ने बताया कि देर रात इधर से काफी बारात गुजरी थी और बारातियों द्वारा आसमान तारा भी छोड़ा जाता है, उसी की चिंगारी आकर कोल्डस्टोर में गिरी होगी, जिसके कारण आग लगी है. उन्होंने कहा कि लगन के वक्त हम लोग पूरी तरह अलर्ट रह कर यहां पर नजर रखते हैं कि कोई भी यहां पर आतिशबाजी ज्यादा ना करे. लेकिन शुक्रवार को काफी विवाह का मुहूर्त था. हम लोगों को पूरी आशंका है कि पटाखे की चिंगारी कोल्डस्टोर में आकर गिरी होगी.
ये भी पढ़ेंः गया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपिंग सेंटर में भीषण आग, शोलों में घिर गया पूरा इलाका
केयर टेकर ने बताया कि कोल्ड स्टोर में आलू का गोदाम और काफी बांस बल्ली रखा था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है. अभी अनुमान लगाना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जिसने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही तीन गाड़ी दमकल की मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग इतनी भयंकर थी कि आलू का गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया. कोल्ड स्टोर में हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है. लेकिन लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP