नवादा: जिले के सदर अस्पताल परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज, विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य संस्थाओं के निर्देश पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई. 28 सितंबर से चलाए जाने वाले विशेष सर्वजन दवा सेवन अभियान की विधिवत शुरुआत हुई. यह अभियान अगले महीने के 11 अक्टूबर तक चलेगा. मौके पर जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सभी प्रखंडों में मेगा प्लान प्रखंडों में माइक्रो प्लान के तहत यह अभियान चलाया जाएगा.
2 साल से नीचे के बच्चे को नहीं दी जाएगी दवा
मौके पर डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए 1001 टीम को लगाया गया है. जिसमें करीब 2103 सदस्य होंगे. जहां 2 साल से नीचे के उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवाइयां नहीं दी जाएगी. 2 साल से ऊपर वाले बच्चे को एक गोली डीईसी की गोली, 2 से 5 साल के बच्चे को एक गोली, 5 से 14 साल के बच्चे को दो गोली और 14 से ऊपर के लोगों को तीन गोली और एक गोली एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी. इसे खाली पेट में नहीं खिलाया जाना है.
कोरोना सुरक्षा मानकों का रखा जाएगा ख्याल
जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान कोरोना जैसे संक्रमण को रोकने को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही काफी सतर्क हैं. हमलोग भी कोरोना के सुरक्षा मानकों का पालन रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहां भी हमारे आशा कार्यकर्ता और वोलेंटियर जाएंगे वो लोगों से दूरी बनाकर रहेंगें. उन्हीं के घर से कटोरा मंगाएंगे और उसी में बिना टच किए दवा डाल देंगे.