नवादा: बिहार के नवादा में दो पुजारियों के बीच मारपीट (Fight between two priests) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि नवादा के प्रसिद्ध रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर (Nawada famous Sankatmochan temple) में आपसी विवाद को लेकर दो पुजारी आपस में भिड़ गए. मारपीट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई. मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. परिजन ने आरोप लगाया है कि मंदिर में टीका लगाने को लेकर विवाद हुआ है.
ये भी पढ़ें- गया में झाड़-फूंक करवाने गई महिला के साथ छेड़खानी, गुस्साए भीड़ ने किया सड़क जाम
आपस में भिड़े दो पुजारी: घटना के संबंध में पीड़ित की बहन रिंकी देवी ने बताया कि रामनगर स्थित संकटमोचन मंदिर में उसका भाई गोलू कुमार टीका लगाने का काम करता है. लेकिन कृष्णा दास के पुत्र गुड्डू कुमार ने उसे अंदर आने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस: मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से घटना के संबंध में पुछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- झाड़-फूंक के चक्कर में गई महिला की जान, सांप काटने से हुई थी घायल