नवादा: जिले के कई मतदान केंद्रों पर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने महिला मतदाताओं की काफी भीड़ देखने काे मिली. मतदान के प्रति महिलाएं काफी जागरूक दिखी. सुबह 7 बजते ही घर का कामकाज छोड़कर गली-मोहल्लों से टोली बनाकर मतदान केंद्र की ओर जाते नजर आई. इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार लग गई.
दरअसल, महिलाओं ने सबसे पहले अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद घरेलू कामकाज किया. मतदान के दौरान कई महिला मतदाताओं से बातचीत की गई, तो अपनी उद्गार व्यक्त किया. इस चुनाव में खासकर महिला मतदाताओं में वोट को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
महिला मतदाताओं की जुबानी-
कई साल से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हूं. मैंने तय किया है कि ऐसा नेता जीते, जो पूरे बिहार का विकास करें. महिलाओं को हक व अधिकार दिलाने का काम करें: अनीता देवी
अबतक तीन बार चुनाव में मतदान करने का मौका मिला है. हमने यह फैसला लिया है कि ऐसा नेता जीते, जो क्षेत्र का विकास करें. समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखें: रबिया खातून
लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सर्वोपरी है. हमसबों का अधिकार बनता है कि ऐसे नेता को चुने, जो समाज के हरेक वर्ग का विकास करें. महिलाओं का हक व अधिकार दिलाने का काम करें: अर्चना कुमारी
ऐसा नेता जीते जो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करें.महिलाओं को रोजगार जोड़ने का काम करें. स्थानीय समस्या को दूर करने के लिए सदन में आवाज उठाए: पूनम कुमारी
कई बार से चुनाव में मताधिकार का प्रयोग कर रही हूं. ऐसा नेता जीते जो पूरे बिहार की तरक्की करें.पूरे राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखें.महिलाओं को हक व अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़े: प्रेरणा कुमारी