नवादा: बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले के हिसुआ बाजार (Hisua Bazar) के पांचू पर मोहल्ले निवासी जगदीश प्रसाद और उसके पुत्र दीपक कुमार को पुलिस ने जमीन से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया है. बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र ने एक शिक्षाविद डॉ. आरपी साहू से हिसुआ में 31 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री के नाम पर करीब 70 लाख रुपये की ठगी की है.
ये भी पढ़ें:नवादा: बुजुर्ग को बंधक बनाकर अपराधियों ने घर से लूटे लाखों के सामान, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर शिक्षाविद आरपी साहू ने बताया कि 14 अक्टूबर 2018 को स्कूल के पास 31 डिसमिल जमीन को लेकर एक करोड़ 77 लाख रुपये में जमीन रजिस्ट्री का इकरारनामा किया गया था. जिसके बाद बयाना के तौर पर 70 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं जब जमीन रजिस्ट्री की तिथि निर्धारित हुई, तब स्कूल के निदेशक को पता चला कि यह जमीन विवादित है.
जमीन के विवादित होने की जानकारी मिलने के बाद आरपी साहू ने जब जगदीश प्रसाद से रुपये वापसी के लिए कहा तो उसने आजकल पर टालते हुए रुपये देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरपी साहू ने जगदीश प्रसाद और उसके पुत्र के विरुद्ध हिसुआ थाने में मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद नवादा एसपी ने बड़े रकम की ठगी के मामले को सही करार देते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए.
इधर गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही दोनों पिता-पुत्र ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष अग्रिम जमानत की अर्जी पेश की. जहां अदालत ने एक बड़े रकम की ठगी का मामला मानते हुए जमानत की अर्जी को अस्वीकृत कर दिया. जिसके बाद बुधवार को एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:नवादा में तेज रफ्तार कंटेनर ने सिपाही को रौंदा, मौत