ETV Bharat / state

नवादा में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, दूसरे के नाम पर कर रहा था नौकरी - ईटीवी भारत न्यूज

नवादा में फर्जी शिक्षक (Fake teacher in Nawada) को पुलिस ने नरहट से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. फर्जी शिक्षक मदन नाम के युवक के नाम पर नौकरी कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
नवादा में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:27 PM IST

नवादाः बिहार के नवादा से एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार (Fake teacher arrested from Nawada ) किया है. वह फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी कर रहा था. नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव में गुरुवार को छापेमारी फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. फर्जी शिक्षक की पहचान रामस्वरूप यादव के पुत्र दयानंद यादव के रूप में की गई है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बुधवार की देर रात्रि एसआई इंद्रदेव राम और पुलिस बलों के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः अब छपरा में 1900 नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल

लंबे समय से पुलिस की पकड़ से था दूर: फरार चल रहे फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल अन्य शिक्षकों में खलबली मच गई है. सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच निगरानी द्वारा की जा रही है. देर से ही सही लेकिन उन सभी फर्जी शिक्षकों पर दुरुस्त कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. 17 अगस्त 2021 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर ने रजौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज काराई थी. आवेदन में कहा गया था कि प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महियारा में जाली प्रमाण पत्र बनाकर मदन कुमार पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम कुशा, थाना नरहट, जिला नवादा के निवासी के नाम पर शिक्षक के पद पर पदस्थापित है.

पिछले साल ही की गई थी शिकायतः पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. तब से ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. दरअसल, नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव के रहने वाले मदन कुमार ने लिखित आवेदन देकर इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी थी कि दयानंद फर्जीवाड़ा कर मदन कुमार के नाम से नौकरी कर रहे हैं. उन्हीं के लिखित आवेदन के आलोक में शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की तह तक जाकर जांच की थी. इसके बाद कार्रवाई हुई.

नवादाः बिहार के नवादा से एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार (Fake teacher arrested from Nawada ) किया है. वह फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी कर रहा था. नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव में गुरुवार को छापेमारी फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. फर्जी शिक्षक की पहचान रामस्वरूप यादव के पुत्र दयानंद यादव के रूप में की गई है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बुधवार की देर रात्रि एसआई इंद्रदेव राम और पुलिस बलों के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः अब छपरा में 1900 नियोजित शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल

लंबे समय से पुलिस की पकड़ से था दूर: फरार चल रहे फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद प्रखंड क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल अन्य शिक्षकों में खलबली मच गई है. सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच निगरानी द्वारा की जा रही है. देर से ही सही लेकिन उन सभी फर्जी शिक्षकों पर दुरुस्त कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. 17 अगस्त 2021 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर ने रजौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज काराई थी. आवेदन में कहा गया था कि प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महियारा में जाली प्रमाण पत्र बनाकर मदन कुमार पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम कुशा, थाना नरहट, जिला नवादा के निवासी के नाम पर शिक्षक के पद पर पदस्थापित है.

पिछले साल ही की गई थी शिकायतः पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. तब से ही गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था. दरअसल, नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव के रहने वाले मदन कुमार ने लिखित आवेदन देकर इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी थी कि दयानंद फर्जीवाड़ा कर मदन कुमार के नाम से नौकरी कर रहे हैं. उन्हीं के लिखित आवेदन के आलोक में शिक्षा विभाग ने पूरे मामले की तह तक जाकर जांच की थी. इसके बाद कार्रवाई हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.