नवादा: बिहार के नवादा में पेट्रोल पंप कर्मी से 10 लाख की लूट सहित तीन घटनाओं का एक साथ पुलिस ने खुलासा किया. गुरुवार नगर थाना में सीडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप का कर्मी ही निकला साजिश कर्ता निकाला. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : Nawada News: होमगार्ड जवान से 2 लाख रुपये की लूट, झपट्टा मार गिरोह ने उड़ाया पैसों से भरा झोला
लूट मामले में पर्दाफाश : सीडीपीओ उपेंद्र प्रसाद बताया कि बीते 2 महीने माह पहले 30 मई को कादिरगंज थाना में एक लूट हुई थी. पेट्रोल पंप के कर्मी मनोज कुमार ने केस दर्ज कराया था कि अपने पेट्रोल पंप से 10 लाख रुपया कैश लेकर जा रहे थे. तभी पचंबा मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार ने 10 लाख रुपया लूट लिया और भाग निकले. पुलिस अनुसंधान केस झूठा निकाला और लूटे हुए पैसे अपने हित के लिए खर्च किया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार: उन्होंने कहा बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ जब 23 मई को रोह थाना में एक फायरिंग हुई थी जिसमें तीन आरोपी नीतीश कुमार, कौशल यादव, सोनू कुमार के गिरफ्तार किया था. तीनों महकार के रहने वाले हैं. पूछताछ में छोटू यादव के लिए यह लोग काम करते है. बहरहाल छोटू यादव फरार है. वह रंगदारी वसूलता है. गिरफ्तार सोनू कुमार बताया कि पेट्रोल पंप पर जो लूट हुई है वह पैसा हम मनोज कुमार से मांगे थे.
मोटरसाइकिल लूट का खुलासा: वहीं 20 अगस्त को राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी बुधौल बस स्टैंड के पास ओवर ब्रिज के निकट उस व्यक्ति को यह तीन लोगों ने चाकू मारकर उस व्यक्ति का मोटरसाइकिल पैसा और मोबाइल छीन लिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि यह तीनों लोग नाबालिग हैं. तीनों बुधौल के रहने वाले हैं. उन्होंने रजौली थाना के छटनी गांव निवासी अखिलेश कुमार से मोटरसाइकिल की लूट हुई थी.