ETV Bharat / state

नवादा: SDO और SDPO ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान - नवादा में अतिक्रमण हटाने का निर्देश

सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि जिलेवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. एसडीओ सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:43 PM IST

नवादा: सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और सदर एसडीपीओ उपेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारों से फुटपाथी दुकानदारों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इतना ही नहीं फुटपाथी और दुकान के आगे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
एसडीओ ने कहा कि जिलेवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले भी अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट कराया गया था, लेकिन चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता के कारण स्थिति जस की तस हो गई. जिसको लेकर रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है.

अतिक्रमण हटाने का निर्देश
एसडीओ सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर फुटपाथी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाते हैं तो उनकी दुकानों को जब्त कर लिया जाएगा. यह अभियान मेन रोड, अस्पताल रोड, इंदिरा गांधी चौक और छाय रोड सहित अन्य मार्गों में चलाया गया.

नवादा: सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती और सदर एसडीपीओ उपेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारों से फुटपाथी दुकानदारों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इतना ही नहीं फुटपाथी और दुकान के आगे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
एसडीओ ने कहा कि जिलेवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले भी अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट कराया गया था, लेकिन चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता के कारण स्थिति जस की तस हो गई. जिसको लेकर रविवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है.

अतिक्रमण हटाने का निर्देश
एसडीओ सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर फुटपाथी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाते हैं तो उनकी दुकानों को जब्त कर लिया जाएगा. यह अभियान मेन रोड, अस्पताल रोड, इंदिरा गांधी चौक और छाय रोड सहित अन्य मार्गों में चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.