नवादा: श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय नवादा के द्वारा शनिवार को संयुक्त श्रम भवन प्रांगण में एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं जिला कौशल प्रबंधक नवादा के उपस्थिति में किया गया.
रोजगार कैम्प में पटना की कंपनी ने किया 17 युवकों को चयनित
इस मौके पर सभी अधिकारियों ने बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए चलाए जा रहे रोजगार से संबंधित योजना और प्रयास के बारे में मार्गदर्शन दिया. इस जॉब कैंप में निजी क्षेत्र के नियोजक शिव शक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड पटना ने भाग लिया.
कंपनी ने इस रोजगार मेले में 39 युवकों ने साक्षात्कार दिए. जिनमें से 17 युवकों का स्थल पर ही चयन किया गया. अब चयनित युवाओं को अपने सभी जरूरी कागजातों की समेत कंपनी के बुलाए गए तिथि पर पटना स्थित ऑफिस में सत्यापन कराना होगा.
बता दें कि, जिला नियोजनालय के द्वारा समय-समय पर रोजगार कैम्प और रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है.