नवादाः बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके देखते हुए सभी जिलाधिकारी कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को फूल प्रूफ बनाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में नवादा डीएम यशपाल मीणा ने जिले के स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण केंद्रों और कोविड हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण (DM YashPal Meena Visited Hospitals in Nawada) किया. डीएम ने नरहट, हिसुआ और नारदीगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने लापरवाही के आरोप में नरहट बीडीओ का वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- 11 बार कोरोना टीका लेने वाले बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, कहा- मैंने झूठ बोला था, स्वास्थ्यकर्मी निर्दोश
इस दौरान डीएम ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौराण डीएम ने कोविड केयर सेंटर में सामान्य वार्ड, आईसीयू वार्ड, आईसीयू में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, ऑक्सीमीटर, एम्बूलेंस, काॅल सेंटर/नियंत्रण कक्ष, कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर, कर्मचारियों और एम्बुलेंस चालक की संख्या, परिसर में साफ-सफाई की स्थिति, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. डीएम ने स्वयं कई जगहों पर ऑक्सीमीटर को चेक किया.
डीएम ने निर्देश दिया कि 15 जनवरी 2022 तक 15 से 18 वर्ष के सभी विद्यार्थियों को टीका लगाना सुनिश्चित करें. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियंत्रण कक्ष चालू, टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने, कोविड मरीजों दवाई उपलब्ध सुलभ बनाने, उनसे नियमित रूप से फीड बैक लेने का निर्देश दिया. कोरोना से निपटने को लेकर डीएम के सामने मॉक ड्रिल किया गया. जिले में 45 बेडों का कोरोना वार्ड बनकर तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट
डीएम ने एम्बुलेंस नम्बर के साथ चालकों का मोबाइल नम्बर फ्लैक्स/मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करने, कोविड सेंटर में बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों से सख्ती के साथ दंड वसूलने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, डाॅ बीरेन्द्र कुमार, के साथ साथ संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP