ETV Bharat / state

नवादा: DM ने रोजगार मुहैया कराने को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश

डीएम यशपाल मीणा ने प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रवासियों के लिए रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया.

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:40 AM IST

बैठक
बैठक

नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र कार्यालय में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने से संबंधित है. जिले भर में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में प्रवासी महिला और पुरुष आए हैं.

इन सभी प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस विषय पर चिंता जताते हुए डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं, ताकि प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया कराई जा सके.

बैठक
बैठक

बैठक में ये निर्णय लिया गया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने से संबंधित डीएलसीसी (डिस्ट्रिक्ट लेवल काउन्सिल सेंटर) की अगली सभी समीक्षात्मक बैठक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में ही की जाएंगी. डीएम ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके कार्य कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. इस क्रम में प्रवासी/स्थानीय श्रमिक को अपने कार्य कौशल का जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वो विभिन्न क्षेत्रों में कौशल के अनुरूप प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराएं.

रोजगार मुहैया कराने को लेकर दिया निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि कृषि सेक्टर में प्लस्टर बनाकर रोजगार मुहैया कराई जाए. उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उद्योग के क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग विकसित कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएं. एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक को निर्देश दिया गया कि प्रवासियों में इच्छुक उद्यमी को छोटे उद्योग लगाने के लिए लोन मुहैया कराएं. लोन मुहैया कराने में अनावश्यक विलंब न करें. इस बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र कार्यालय में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया कराने से संबंधित है. जिले भर में विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में प्रवासी महिला और पुरुष आए हैं.

इन सभी प्रवासियों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस विषय पर चिंता जताते हुए डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं, ताकि प्रवासी श्रमिकों को भी रोजगार मुहैया कराई जा सके.

बैठक
बैठक

बैठक में ये निर्णय लिया गया कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने से संबंधित डीएलसीसी (डिस्ट्रिक्ट लेवल काउन्सिल सेंटर) की अगली सभी समीक्षात्मक बैठक जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में ही की जाएंगी. डीएम ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को उनके कार्य कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाना है. इस क्रम में प्रवासी/स्थानीय श्रमिक को अपने कार्य कौशल का जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में निबंधन कराना अनिवार्य होगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वो विभिन्न क्षेत्रों में कौशल के अनुरूप प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराएं.

रोजगार मुहैया कराने को लेकर दिया निर्देश
डीएम ने निर्देश दिया कि कृषि सेक्टर में प्लस्टर बनाकर रोजगार मुहैया कराई जाए. उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उद्योग के क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग विकसित कर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएं. एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक को निर्देश दिया गया कि प्रवासियों में इच्छुक उद्यमी को छोटे उद्योग लगाने के लिए लोन मुहैया कराएं. लोन मुहैया कराने में अनावश्यक विलंब न करें. इस बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.