ETV Bharat / state

नवादा: DM ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:22 PM IST

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में फोकस ऑन टीक टूल्स, ई-ईपिक, ई-ईपिकोमीटर और वोटर पोर्टल जैसे नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाने पर विचार किया गया.

DM holds meeting regarding Voters Day in nawada
DM holds meeting regarding Voters Day in nawada

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बैठक किया. इस बैठक में सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक मुद्दे पर चर्चा की गई. हालांकि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करना और मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करवाना रहा. वहीं, बैठक में निःशक्त जनों का पंजीकरण और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम निर्वाचकों में प्रजातंत्र के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है. बैठक में इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फोकस ऑन टीक टूल्स, ई-ईपिक, ई-ईपिकोमीटर और वोटर पोर्टल जैसे नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाने पर विचार हुआ है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित
डीएम ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करने को लेकर आयोजित करने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन किया जाए. साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर समारोह का आयोजन नगर भवन करने का निर्देश दिया.

बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित
इसके अलावा डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब चुनाव पाठशाला से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करेंगे. साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी माध्यमिक विद्यालयों में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करने को लेकर संबंधित कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए. वहीं, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बीएलओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम पर सम्मानित किया जाएगा.

नवादा: जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर बैठक किया. इस बैठक में सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक मुद्दे पर चर्चा की गई. हालांकि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करना और मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करवाना रहा. वहीं, बैठक में निःशक्त जनों का पंजीकरण और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम निर्वाचकों में प्रजातंत्र के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है. बैठक में इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फोकस ऑन टीक टूल्स, ई-ईपिक, ई-ईपिकोमीटर और वोटर पोर्टल जैसे नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाने पर विचार हुआ है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित
डीएम ने सभी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करने को लेकर आयोजित करने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन किया जाए. साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर समारोह का आयोजन नगर भवन करने का निर्देश दिया.

बीएलओ को किया जाएगा सम्मानित
इसके अलावा डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर इलेक्ट्रोरल लिटरेसी क्लब चुनाव पाठशाला से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करेंगे. साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी माध्यमिक विद्यालयों में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करने को लेकर संबंधित कार्यक्रम आयोजित करवाने के निर्देश दिए. वहीं, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक बीएलओ को जिला स्तरीय कार्यक्रम पर सम्मानित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.