नवादा: भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि 28 अक्टूबर 2020 को निर्धारित है. नवादा जिला अंतर्गत 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है जहां मतदान होने हैं. इसको लेकर निमित्त कार्य के संपादन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से आदेश जारी किया गया है. इसके तहत विधानसभावार 26 अक्टूबर को मतदान दल के कर्मियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार निर्धारित डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देने को कहा गया है.
पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए डिस्पैच स्थल हैं. जिसमें 235 रजौली विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान इंटर स्कूल रजौली, इंटर विद्यालय रजौली और 236 हिसुआ विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान इंटर स्कूल हिसुआ है. साथ ही 237 नवादा विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा और अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा, 238 गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र का स्थान संत जोसेफ स्कूल नवादा शामिल है. वहीं, 239 वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच स्थान बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज भी है.
योगदान स्थल की सुरक्षा व्यवस्था
वहीं, इसके साथ ही योगदान स्थल पर साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, माइक की व्यवस्था, वाहन की व्यवस्था ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित निर्वाचित अधिकारी को दी गई है. कोविड-19 के संदर्भ में निर्देश देते हुए बताया गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन गतिविधियों में संलग्न हर व्यक्ति की ओर से मास्क का उपयोग किया जाएगा. हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा. सैनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.