नवादा: कोरोना महामारी ने इस बार ईद के सेवई की मिठास कर दी. इस पर्व की खुशी लोगों मेंं कम ही देखने को मिली. लोगों ने घरों में रहकर ही इसबार इस पर्व को मनाया. ऐसे में क्वारंटीन सेंटर्स में रहने वाले प्रवासियों के लिए यह दिन और भी उदास भरा रहा. लेकिन, जिलाधिकारी ने ईद के मौके पर क्वारंटीन सेंटर्स में रहने वालों के लिए मिठास भरने की कोशिश की.
डीएम यशपाल मीणा खुद अकबरपुर प्रखंड के विश्वकर्मा हाई स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने प्रवासियों के साथ ईद का त्योहार मनाया और उन सबके साथ बैठकर सेवइयों का स्वाद चखा. जिसकी वजह से प्रवासियों में खुशी देखी गई.
प्रवासियों के साथ डीएम ने मनाई ईद
ईद के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से क्वारंटीन सेंटर्स पर खास इंतजाम किए गए थे. मुस्लिम परिवारों के लिए ईद के अवसर पर पकवान संग मीठी सेवइयों की व्यवस्थाएं भी की गई थी. ईद के इस त्योहार को खुशगवार बनाने के लिए जिलाधिकारी यशपाल मीणा खुद अकबरपुर प्रखंड के विश्वकर्मा हाई स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रवासियों के साथ ईद का त्योहार मनाया. उन सबके साथ बैठकर सेवइयों का स्वाद चखा. इस मौके पर डीडीसी वैभव चौधरी, डीसीएलआर बीरेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.