ETV Bharat / state

बकरीद को लेकर डीएम और एसपी ने की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

नवादा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बकरीद पर्व को लेकर बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए पर्व के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें.

etv bharat
डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से किया समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:26 PM IST

नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरिपुर हरिप्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आगामी बकरीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सभी जिले वासियों से अपील की गई कि कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं.

विधि व्यवस्था कायम रखने का उद्देश
डीएम ने सभी प्रखंड एवं थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था को कायम रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम भाव से बकरीद पर्व मनाएं. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गृह मंत्रालय बिहार सरकार के द्वारा नियमों का पालन करना सभी जिला वासियों का कर्तव्य है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए पर्व के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क का उपयोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें.

धारा 107 की कार्रवाई में तेजी लाने का आदेश
समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति का बैठक करें और दोनों समुदाय के लोग इस बैठक में शामिल हो. शांति भंग करने वाले पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव हुए हैं उन क्षेत्रों में संबंधित पदाधिकारी भ्रमण करते रहे तथा इन क्षेत्रों में शांति बहाली रखें. शांति बहाल करने के लिए धारा 107 की कार्रवाई में तेजी लाएं. उन व्यक्तियों को चिन्हित करें.

डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
पर्व के अवसर पर शांति भंग करने की मनसा रखते हो डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि कुर्बानी के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में खास निगाह रखें. पुलिस आदि समीक्षा के क्रम में दिशा निर्देश दिया कि शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय आपस में विश्वास दिलाएं कि प्रेम पूर्वक पर्व को सफल बनाया जाएगा.

नवादा: जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरिपुर हरिप्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आगामी बकरीद पर्व को लेकर विधि व्यवस्था समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सभी जिले वासियों से अपील की गई कि कोरोना महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं.

विधि व्यवस्था कायम रखने का उद्देश
डीएम ने सभी प्रखंड एवं थाना प्रभारी से विधि व्यवस्था को कायम रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि आपस में प्रेम भाव से बकरीद पर्व मनाएं. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि गृह मंत्रालय बिहार सरकार के द्वारा नियमों का पालन करना सभी जिला वासियों का कर्तव्य है. कोविड-19 महामारी को देखते हुए पर्व के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क का उपयोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें.

धारा 107 की कार्रवाई में तेजी लाने का आदेश
समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर शांति समिति का बैठक करें और दोनों समुदाय के लोग इस बैठक में शामिल हो. शांति भंग करने वाले पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जहां पूर्व में सांप्रदायिक तनाव हुए हैं उन क्षेत्रों में संबंधित पदाधिकारी भ्रमण करते रहे तथा इन क्षेत्रों में शांति बहाली रखें. शांति बहाल करने के लिए धारा 107 की कार्रवाई में तेजी लाएं. उन व्यक्तियों को चिन्हित करें.

डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
पर्व के अवसर पर शांति भंग करने की मनसा रखते हो डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि कुर्बानी के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में खास निगाह रखें. पुलिस आदि समीक्षा के क्रम में दिशा निर्देश दिया कि शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय आपस में विश्वास दिलाएं कि प्रेम पूर्वक पर्व को सफल बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.