नवादा: जिले में वारसलीगंज प्रखंड के बरनामा पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की गई. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी जिलाधिकारी सह उप-विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने किया.
दो मजदूरों को दिया गया कार्य
इस कार्यक्रम के मौके पर दिल्ली में काम करने वाले दो श्रमिकों मिंटो चौधरी और रामप्रीत चौधरी को वनपोषक के रूप में कार्य दिया गया. इन दोनों को अपने ही पंचायत में कार्य मिलने पर खुशी जताई.
![nawada](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8149372_482_8149372_1595556228816.png)