ETV Bharat / state

नवादा: ग्रामीणों ने अपहरण की गई लड़की को बचाया, बेहोश करने के बाद किया गया था किडनैप - बरामद युवती

बरामद युवती बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एक बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया, जिससे वह बेहोस हो गई.

थाना
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 12:09 AM IST

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के समीप सीतामढ़ी मोड़ पर स्थित एक होटल में अपहरणकर्ताओं का बड़ा खुलासा हुआ. दरअसल अपहरणकर्ता उसी होटल में गाड़ी लगाकर नाश्ता कर रहे थे. उनकी गाड़ी में 4 युवतियों को बेहोश करके रखा गया था. होटल में ही उसमें से एक लड़की को होश आया और वह गाड़ी से निकलकर चिल्लाने लगी. इसके बाद घटना का खुलासा हो पाया.

3 अन्य युवतियों को लेकर अपहरणकर्ता फरार
लड़की गया जिले की रहने वाली है. वहीं से अन्य 3 लड़कियों को लाया गया था. युवती को चिल्लाता देख एक महिला और एक लड़का गाड़ी से उतरकर उसे वापस बैठाने का प्रयास करने लगे. इस घटना को देख आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया. यह देख अपहरणकर्ता अन्य 3 युवतियों को लेकर गाड़ी से फरार हो गया. गाड़ी से उतरी महिला और एक युवक को वहीं छोड़ दिया. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

अपहरण का खुलासा

बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी
बरामद लड़की ने बताया कि वह गया जिले की रहनेवाली है. वह बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रही थी. इस दौरान बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. बहरहाल हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार बरामद युवती और अपहरण में शामिल महिला और लड़के से पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद सच्चाई सामने आएगी.

नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव के समीप सीतामढ़ी मोड़ पर स्थित एक होटल में अपहरणकर्ताओं का बड़ा खुलासा हुआ. दरअसल अपहरणकर्ता उसी होटल में गाड़ी लगाकर नाश्ता कर रहे थे. उनकी गाड़ी में 4 युवतियों को बेहोश करके रखा गया था. होटल में ही उसमें से एक लड़की को होश आया और वह गाड़ी से निकलकर चिल्लाने लगी. इसके बाद घटना का खुलासा हो पाया.

3 अन्य युवतियों को लेकर अपहरणकर्ता फरार
लड़की गया जिले की रहने वाली है. वहीं से अन्य 3 लड़कियों को लाया गया था. युवती को चिल्लाता देख एक महिला और एक लड़का गाड़ी से उतरकर उसे वापस बैठाने का प्रयास करने लगे. इस घटना को देख आसपास के लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया. यह देख अपहरणकर्ता अन्य 3 युवतियों को लेकर गाड़ी से फरार हो गया. गाड़ी से उतरी महिला और एक युवक को वहीं छोड़ दिया. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

अपहरण का खुलासा

बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी
बरामद लड़की ने बताया कि वह गया जिले की रहनेवाली है. वह बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रही थी. इस दौरान बोलेरो पर सवार कुछ लोगों ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. बहरहाल हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार बरामद युवती और अपहरण में शामिल महिला और लड़के से पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद सच्चाई सामने आएगी.

Intro:अपहरणकर्ताओं क़े चंगुल से भागी युवती क़ो हिसुआ पुलिस ने एक लड़का और महिला क़े साथ किया बरामद , केमिकल सुंघाकर युवती क़ो ले भाग रहे थे अपहरणकर्ता

*बरामद युवती ने कहा बोलेरो पर उसके आलावा तीन अन्य लड़कियां भी थी बेहश*


नवादा : गया जिले के टनकुप्पा से चार युवती क़ो बेहोश कर अपहरण कर ले जाने क़े दरम्यान एक युवती क़ो आया होश तो अपहरणकर्ताओं क़े चंगुल से भाग निकली । जिसे ग्रामीणों एवं हिसुआ पुलिस क़े मदद से हिसुआ थाना लाया गया। बताते चलें कि हिसुआ थानाक्षेत्र क़े मंझवे ग्राम क़े समीप सीतामढ़ी मोड़ पर बोलेरो सवार अपहरणकर्ता होटल में नाश्ता करने क़े लिए रुका तभी एक युवती प्रतिमा कुमारी क़ो होश आया और गाड़ी से उतरकर चिल्लाने लगी इतने में गाड़ी से उतरकर एक महिला और एक लड़का गाड़ी पर बैठाने का प्रयास करने लगा । घटना क़ो देख आसपास क़े लोग जुट गए और स्थानीय पुलिस क़ो सूचना किया । मामला बिगड़ता देख अपहरणकर्ता उस लड़की क़ो पकड़ने उतरी महिला एवं लड़के क़ो छोड़ तीन अन्य लड़की क़ो लेकर फरार हो गया । पुलिस की तत्परता से युवती एवं अपहरण में शामिल लड़का और औरत क़ो हिसुआ थाने लाया Body:। बरामद लड़की ने कहा कि वह गया जिले के टनकुप्पा थानाक्षेत्र के देवरा ग्राम निवासी रवींद्र यादव की पुत्री प्रतिमा कुमारी है उसने बताया कि वह टनकुप्पा क़े इंडियन बैंक से पैसा निकालकर लौट रही थी कि रास्ते में एक बोलेरो पर सवार कुछ लोगों के साथ एक महिला ने उसपर कुछ केमिकल छिड़क दिया जिससे वह बेहोशी के हालत में हो गई । तब उनलोगों ने उसे बोलेरो में बैठाकर लेकर हिसुआ क़े तरफ आ रहा था । जब युवती क़ो होश आया तो वह अंजान लोगों क़ो देख गाड़ी से उतरकर चिल्लाने लगी तब मंझवे ग्राम के समीप सीतामढ़ी मोड़ पर ग्रामीणों ने पकड़ना चाहा तो अपहरणकर्ता युवती क़ो छोड़ शेष तीन लड़की क़ो लेकर गाड़ी से फरार हो गया । बरामद लड़की ने पुलिस क़ो बताया कि गाड़ी पर तीन और लड़की भी बेहोशी के हालत में थी। बहरहाल हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार बरामद युवती एवं अपहरण में शामिल महिला एवं लड़के से पूछताछ कर रहें हैं । उन्होंने कहा जांच करने क़े बाद सच्चाई सामने आएगी ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.