नवादा: नए साल में जिले वासियों के लिए खुशखबरी आई है. सदर अस्पताल में मैनुअल एक्स-रे की जगह अब डिजिटल एक्स-रे मशीन से एक्स-रे की सुविधा मिलेगी. जो बिल्कुल निःशुल्क रहेगी. अब उन जरूरतमंद मरीजों को डिजिटल एक्स-रे कराने का लाभ मिलेगा, जिन्हें किसी निजी नर्सिंग होम या एक्स-रे सेंटर का चक्कर का लगाना पड़ता था.
अनिक्ररा फाउंडेशन लगा रही डिजिटल एक्स-रे मशीन
बता दें कि नवादा सदर अस्पताल में अनिक्ररा फाउंडेशन के माध्यम से मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलने जा रही है. इंजीनियर की टीम के द्वारा एक्स-रे मशीन को इंस्टॉल करने का कार्य लगभग अंतिम चरण में है. फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही सदर अस्पताल में निःशुल्क डिजिटल एक्स-रे मशीन से मरीजों को एक्स-रे मिलने लगेगा और यह बिल्कुल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी कि मशीन है. उन्होंने बताया कि यह 500-एमएम कि मशीन है. इसमें नस से जुड़ी समस्याओं तक का पता चल सकेगा.
सदर अस्पताल से हटाई गई पुरानी मशीनें
बता दें कि, सदर अस्पताल में पहले मरीजों के एक्स-रे के लिए मैनुअल मशीन लगाई गई थी, जो काफी पुरानी हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों को जल्द इसका लाभ नहीं मिल पाता था और उन्हें मजबूरन निजी नर्सिंग होम का चक्कर लगाना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन को स्थापित किया है.