ETV Bharat / state

नवादा में डायरिया का कहर जारी, दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती

नवादा के रजौली अनुमंडल में डायरिया का प्रकोप जारी है. डायरिया के चलते दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि सभी का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प का आयोजन नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश भी है.

दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती
दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:35 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिला अन्तर्गत रजौली और सिरदला प्रखंड में डायरिया का कहर जारी है. प्रतिदिन अनुमंडल अस्पताल में डायरिया के मरीज (Diarrhea Patients in Nawada) पहुंच रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. दर्जनों मरीज रजौली अनुमण्डल अस्पताल (Rajauli Sub-Divisional Hospital) में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं. जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद के मुंह से तेज प्रताप की तारीफ पर बोली BJP- 'चतुर हैं जगदा बाबू, पानी में रहकर मगर से बैर..'

बता दें कि रजौली अनुमण्डल अस्पताल में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती हैं. जिसमें सिरदला प्रखण्ड के परसा गांव के मुकेश राजवंशी की पत्नी पूनम देवी, मिथुन राजवंशी का पुत्र रितिक कुमार, दिनेश राजवंशी की पुत्री खुश्बू कुमारी, सुरेन्द्र रविदास की पुत्री शिवानी कुमारी, रामधनी राजवंशी का पुत्र जगदीश राजवंशी, मुकुल राजवंशी का पुत्र सुमित कुमार, सुरेंद्र राजवंशी का पुत्र गोलू कुमार और रजौली प्रखण्ड के सिमरकोल गांव के अलखदेव प्रसाद का पुत्र नरेश प्रसाद भर्ती हैं.

पीड़ित मरीजों ने बताया कि विगत तीन दिनों से गांव में कई लोग उल्टी और दस्त से परेशान हैं. जिससे सभी लोग विगत दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जिनकी देखरेख डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. राघवेन्द्र भारती, डॉ. श्यामनन्दन प्रसाद और डॉ मुन्ना दुसाद के नेतृत्व में चल रहा है.

अनुमण्डल चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं. कुछ लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. डायरिया से पीड़ित दर्जनों लोगों का इलाज चिकित्सक और जीएनएम की देखरेख में किया जा रहा है.

गौरतलब है कि डायरिया फैलने से 15 दिन पूर्व रजौली प्रखण्ड के सिरोडवार पंचायत में दो लोगों मौत हुई थी. डायरिया से पीड़ित होने पर दर्जनों लोगों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि सभी लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन इस बार सिरदला प्रखण्ड के परसा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि गांव में अभी तक किसी प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन नहीं किया गया. जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना

नवादा: बिहार के नवादा जिला अन्तर्गत रजौली और सिरदला प्रखंड में डायरिया का कहर जारी है. प्रतिदिन अनुमंडल अस्पताल में डायरिया के मरीज (Diarrhea Patients in Nawada) पहुंच रहे हैं. जिससे स्वास्थ्य महकमा चिंतित है. दर्जनों मरीज रजौली अनुमण्डल अस्पताल (Rajauli Sub-Divisional Hospital) में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं. जिनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद के मुंह से तेज प्रताप की तारीफ पर बोली BJP- 'चतुर हैं जगदा बाबू, पानी में रहकर मगर से बैर..'

बता दें कि रजौली अनुमण्डल अस्पताल में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती हैं. जिसमें सिरदला प्रखण्ड के परसा गांव के मुकेश राजवंशी की पत्नी पूनम देवी, मिथुन राजवंशी का पुत्र रितिक कुमार, दिनेश राजवंशी की पुत्री खुश्बू कुमारी, सुरेन्द्र रविदास की पुत्री शिवानी कुमारी, रामधनी राजवंशी का पुत्र जगदीश राजवंशी, मुकुल राजवंशी का पुत्र सुमित कुमार, सुरेंद्र राजवंशी का पुत्र गोलू कुमार और रजौली प्रखण्ड के सिमरकोल गांव के अलखदेव प्रसाद का पुत्र नरेश प्रसाद भर्ती हैं.

पीड़ित मरीजों ने बताया कि विगत तीन दिनों से गांव में कई लोग उल्टी और दस्त से परेशान हैं. जिससे सभी लोग विगत दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जिनकी देखरेख डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. राघवेन्द्र भारती, डॉ. श्यामनन्दन प्रसाद और डॉ मुन्ना दुसाद के नेतृत्व में चल रहा है.

अनुमण्डल चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि अनुमण्डल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से डायरिया के मरीज लगातार आ रहे हैं. कुछ लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. डायरिया से पीड़ित दर्जनों लोगों का इलाज चिकित्सक और जीएनएम की देखरेख में किया जा रहा है.

गौरतलब है कि डायरिया फैलने से 15 दिन पूर्व रजौली प्रखण्ड के सिरोडवार पंचायत में दो लोगों मौत हुई थी. डायरिया से पीड़ित होने पर दर्जनों लोगों अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि सभी लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन इस बार सिरदला प्रखण्ड के परसा गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. हालांकि गांव में अभी तक किसी प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन नहीं किया गया. जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.