ETV Bharat / state

ATM Fraud Case: नवादा में दिल्ली पुलिस ने सीएसपी संचालक के घर की छापेमारी, पे फोन पर मंगाता था पैसा - ETV bharat news

Nawada News एटीएम फ्रॉड मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस नवादा पहुंची. पुलिस ने हिसुआ अंदर बाजार तेली टोला निवासी नवल प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार के घर छापेमारी की.

नवादा में छापेमारी करती दिल्ली पुलिस
नवादा में छापेमारी करती दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 11:06 PM IST

नवादा: दिल्ली के दरियागंज स्थित कोतवाली थाना में एटीएम फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ था. जिसको लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस नवादा के हिसुआ (Delhi Police reached Hisua in Nawada) पहुंची. जहां हिसुआ पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने हिसुआ अंदर बाजार तेली टोला निवासी नवल प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार के घर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें : जामताड़ा की राह पर नवादा..! वारिसलीगंज से हरियाणा पुलिस ने 2 साइबर ठगों को दबोचा

एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता है बिट्टू: घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिट्टू कुमार एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता था. जिसके यहां से फ्रॉड का पैसा 30 हजार रुपये निकासी किया गया था. बिट्टू कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एक लड़का हमेशा हमारे पास फोन पे पर पैसा मंगवा कर हमसे लिया करता था. लड़का किस गांव का है और कहां का रहने वाला है. मुझे पता नहीं है, लेकिन कोई इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था.

पे फोन से मंगाता था पैसा : बिट्टू कुमार ने बताया कि इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था. बिट्टू कुमार ने कहा कि लड़के को मदद देने के उद्देश्य से उसका पैसा मंगवाता था. इस लिए लड़के ने मुझसे संपर्क किया. लड़का किस गांव का है और कहां का रहने वाला है. मुझे पता नहीं है, लेकिन कोई इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था.

दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं बताया : आसपास के लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालक युवक बिट्टू कुमार काफी व्यवहार कुशल लड़का है. सीएसपी से ही पैसा कमा कर यह अपना पढ़ाई लिखाई भी किया करता है. बहरहाल दिल्ली से आयी पुलिस ने पत्रकारों को यह कहते हुए कुछ नहीं बताया कि मीडिया में बात जाएगी तो बेवजह मामला बड़ा हो जाएगा. पुलिस ने बताया कि एटीएम फ्रॉड हुआ था जिसको लेकर हमलोग हिसुआ पहुंचे हैं.

नवादा: दिल्ली के दरियागंज स्थित कोतवाली थाना में एटीएम फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ था. जिसको लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस नवादा के हिसुआ (Delhi Police reached Hisua in Nawada) पहुंची. जहां हिसुआ पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने हिसुआ अंदर बाजार तेली टोला निवासी नवल प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार के घर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें : जामताड़ा की राह पर नवादा..! वारिसलीगंज से हरियाणा पुलिस ने 2 साइबर ठगों को दबोचा

एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता है बिट्टू: घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिट्टू कुमार एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता था. जिसके यहां से फ्रॉड का पैसा 30 हजार रुपये निकासी किया गया था. बिट्टू कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एक लड़का हमेशा हमारे पास फोन पे पर पैसा मंगवा कर हमसे लिया करता था. लड़का किस गांव का है और कहां का रहने वाला है. मुझे पता नहीं है, लेकिन कोई इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था.

पे फोन से मंगाता था पैसा : बिट्टू कुमार ने बताया कि इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था. बिट्टू कुमार ने कहा कि लड़के को मदद देने के उद्देश्य से उसका पैसा मंगवाता था. इस लिए लड़के ने मुझसे संपर्क किया. लड़का किस गांव का है और कहां का रहने वाला है. मुझे पता नहीं है, लेकिन कोई इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था.

दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं बताया : आसपास के लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालक युवक बिट्टू कुमार काफी व्यवहार कुशल लड़का है. सीएसपी से ही पैसा कमा कर यह अपना पढ़ाई लिखाई भी किया करता है. बहरहाल दिल्ली से आयी पुलिस ने पत्रकारों को यह कहते हुए कुछ नहीं बताया कि मीडिया में बात जाएगी तो बेवजह मामला बड़ा हो जाएगा. पुलिस ने बताया कि एटीएम फ्रॉड हुआ था जिसको लेकर हमलोग हिसुआ पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.