ETV Bharat / state

नवादा और नालंदा में सड़क हादसा, तीन की मौत, कई घायल - नवादा में सड़क हादसे में दो की मौत

नवादा में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में बच्ची और टेम्पो चालक की मौत हो गई. इस दौरान ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया.

nawada
ट्रक-टेम्पो की टक्कर
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:10 PM IST

नवादा: रांची-पटना रोड एनएच 31 अकबरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इसमें दो वर्षीय बालिका की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस क्रम में चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

टेम्पो चालक की मौत
जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है.

दो वर्षीय बच्ची की मौत
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शेखपुरा गांव के नोनो मांझी अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी का इलाज कराने परिजनों के साथ टेम्पो से आ रहे थे. शेखपुरा के पास पथ पर पहुंचते ही शीतल छाया होटल के पास रजौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टेम्पो की टक्कर में दो वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. जबकि चालक पंकज सहनी, नोनो मांझी और उसकी पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

ट्रक चालक फरार
गश्ती पुलिस के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी. इस बीच ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक के आश्रित को मुआवजा के लिए लिखा गया है.

नालंदा में बस दुर्घटनाग्रस्त

वहीं दूसरी ओर नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र में सालेमपुर मोड़ के समीप यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. जिससे टूरिस्ट बस पर सवार उप चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि इसमें कई यात्री घायल बताए जाते हैं.

नवादा: रांची-पटना रोड एनएच 31 अकबरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. इसमें दो वर्षीय बालिका की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस क्रम में चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

टेम्पो चालक की मौत
जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे पावापुरी अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि बाकी लोगों का इलाज किया जा रहा है.

दो वर्षीय बच्ची की मौत
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शेखपुरा गांव के नोनो मांझी अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी का इलाज कराने परिजनों के साथ टेम्पो से आ रहे थे. शेखपुरा के पास पथ पर पहुंचते ही शीतल छाया होटल के पास रजौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टेम्पो की टक्कर में दो वर्षीय बालिका की मौत हो गयी. जबकि चालक पंकज सहनी, नोनो मांझी और उसकी पत्नी समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

ट्रक चालक फरार
गश्ती पुलिस के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सकों ने पावापुरी रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी. इस बीच ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग को जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया. दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मृतक के आश्रित को मुआवजा के लिए लिखा गया है.

नालंदा में बस दुर्घटनाग्रस्त

वहीं दूसरी ओर नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र में सालेमपुर मोड़ के समीप यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी. जिससे टूरिस्ट बस पर सवार उप चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि इसमें कई यात्री घायल बताए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.