नवादा : बिहार के नवादा से मंगलवार को सुबह-सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है. सेना के जवान की तैयारी करने वाले युवक की ग्राउंड में दौड़ लगाने के दौरान अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई. यह मामला नवादा जिले के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के महरथ गांव का है. युवक की पहचान सरोवर सिंह के छोटे पुत्र 27 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई. युवक की मौत के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं परिवार के लोग भी इस मौत की घटना को सुनकर हैरान हैं.
ये भी पढ़ें : Fire in Nawada : नवादा में देर रात लगी घर में आग, महिला समेत तीन लोग झुलसे
5 साल से कर रहा था आर्मी की तैयारी : बताया गया कि राहुल लगातार आर्मी में जाने के लिए तैयारी कर रहा था. वह 5 साल से ग्राउंड में दौड़ रहा था. मंगलवार को दो राउंड लगाने के बाद तीसरे राउंड में अचानक युवक गिर गया. ग्राउंड में गिरते ही सभी युवक के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया. जहां देखते ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों में मचा कोहराम: परिवार का सपना था कि छोटा पुत्र आर्मी के सेना का जवान बनेगा. अपने गांव वह पूरे परिवार का नाम रोशन करेगा. लेकिन मंगलवार को युवक की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक के परिवार किसान है.
"हमलोग साथ दौड़ रहे थे. दो राउंड लगाने के बाद तीसरे राउंड में अचानक युवक गिर गया. जिसके कारण युवक की मौत हो गई. ग्राउंड में गिरते ही सभी युवक के द्वारा आनन-फानन में अस्पताल में युवक को भर्ती कराया गया. जहां देखते ही डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया." -मित्र
विधायक भी पहुंची मिलने : घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक भाजपा के अरुणा देवी तुरंत गांव पहुंचकर परिवार के लोगों से साथ मुलाकात की. भाजपा के विधायक अरुणा देवी ने बताया कि युवक काफी अच्छा था. दौड़ में बहुत ही बेहतर के साथ तैयारी कर रहा था.