नवादा: जिले में घर से मजदूरी करने निकले एक व्यक्ति का शव मंगलवार को हिसुआ पुलिस ने हिसुआ-नवादा पथ के सड़क किनारे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान हिसुआ नगर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 3 निवासी भूषण मांझी के रूप में की गई है.
मृतक की पत्नी आशा देवी ने बताया कि उनके पति सोमवार की सुबह घर से मजदूरी के लिए निकला था, जो शाम ढलने के बाद तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजन काफी चिंतित हो गए और काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चला और सुबह लाश मिली है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मृतक के पत्नी के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.