नवादा(कौआकोल): जिले के सोखोदेवरा गांव और गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप परिसर में सीआरपीएफ जवानों ने 300 से अधिक फलदार और छायादार पेड़ लगाए. यह पौधारोपण अभियान सीआरपीएफ की 215 वीं बटालियन के कमांडेंट के निर्देश पर चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार ने किया.
बता दें कि सीआरपीएफ जवानों की ओर से इन दिनों इलाके में लगातार पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ के कैंप कमांडर ने बताया कि जवानों के सहयोग से अब तक 1000 से अधिक पौधों को लगाया जा चुका है. पर्यावरण को लेकर सीआरपीएफ काफी सजग है.
'वृक्ष हमरी अमूल्य धरोहर'
इस मौके पर विनोद कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी अमूल्य धरोहर है. जिन्हें संजो कर रखना और उनकी संख्या में लगातार वृद्धि करना हमारा कर्तव्य है. पेड़-पौधे और वृक्ष पर्यावरण की शान होते हैं. उनका ख्याल रखना हमारा पहला काम है. जब हम इन वृक्षों का ख्याल रखेंगे तो वो हमारा ख्याल प्राणदायक ऑक्सीजन देकर करेगा. इस मौके पर उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपने बच्चों की तरह, पेड़ पौधों की देखभाल करने की अपील की. वहीं, इस अभियान के दौरान उपस्थित उपनिरीक्षक जीडी जी, अजब सिंह समेत अन्य जवानों ने पौधारोपण कर पेड़ की रक्षा का संकल्प लिया.