नवादा: जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर मोहल्ले के रहने वाले एक रिटायर शिक्षक से 50 हजार रुपये लूट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, रिटायर शिक्षक अख्तरुल इस्लाम ई-रिक्शा से शहर के ओ.पी क्षेत्र में उतर रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनसे पैसों का थैला छीन लिया और फरार हो निकले.
पुलिस को दे दी गई है जानकारी
अचानक हुई इस घटना को लेकर थोड़ी देर तक अख्तरुल इस्लाम को कुछ समझ में नहीं आया, जब तक वह समझते तब तक झपट्टा मार गिरोह काफी दूर निकल चुका था. घटना के बाद पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.
झपट्टा मार गिरोह फिर एकबार हो गए हैं सक्रिय
बता दें कि इन दिनों झपट्टा मार गिरोह फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. झपट्टा मार गिरोह पहले भी नवादा में तांडव मचा चुका है. लूट की घटना के बाद शहर के लोग सहमे हुए हैं. वही मामला प्रकाश में आते ही बुंदेलखंड पुलिस छानबीन में जुट गई है.