नवादा: जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बैंक में पैसे जमा करने के दौरान अपराधियों ने 4 लाख रुपए लूट लिए. एसबीआई बैंक में पैसे जमा करने के दौरान लुटेरों ने गैस एजेंसी के स्टाफ को निशाना बनाया.
यह भी पढ़ें- नवादा में 17 जिंदा कारतूस, एक थ्री नट, एक देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार
अपराधियों ने बैंक परिसर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया. दिन-दहाड़े लूट की घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल है. उधर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
बीते दिनों लूट की हुई घटनाएं
- नवादा शहर के एसबीआई शाखा से जा रही शिक्षिका से 1.4 लाख रुपए की लूट.
- प्रधान डाकघर के पास स्कूटी से जा रही महिला से अपराधी ने 70 हजार रुपए झपट्टा मारा. महिला ने सूझबूझ और हिम्मत से अपराधी को पकड़ लिया था.
- बरेव के रहनेवाले मुकेश सिंह से अपराधियों में 5 लाख रुपए लूट लिए थे. भागने के क्रम में लोगों ने उसे पकड़ लिया था.