ETV Bharat / state

नवादा: अपराधियों ने बच्चे को किया अगवा, लोगों के हंगामा और पुलिस दबिश के बाद लौटाया

author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:49 AM IST

दोनों अपराधियों में से पुलिस ने एक की शिनाख्त कर ली है. वहीं, दूसरे की पहचान होना अभी बाकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

criminals kidnapped a child and returned in nawada
अपराधियों ने बच्चे को अगवा कर लौटा दिया वापस

नवादा: जिले के रोह के कादिरगंज ओपी क्षेत्र स्थित चोरवर गांव में मंगलवार को 2 बाइक सवार अपराधियों ने 4 साल के बच्चे को अगवा कर लिया. बता दें कि गोलू नामक ये बच्चा अपनी बहन के साथ ट्यूशन जा रहा था, जिस दौरान ये घटना घटी. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोह-कादिरगंज सड़क को जाम कर दिया.

3 घंटे बाद अपराधियों ने बच्चे को लौटाया
ग्रामीणों ने बताया कि गोलू अपनी बहन के साथ गांव में ही ट्यूशन चला गया था. जिसके बाद उसकी बहन जैसे ही ट्यूशन पढ़कर मेन रोड पर निकली तो पहले से मौजूद वहां 2 बाइक सवार ने बच्चे का अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंची और अपहरणकर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की. जहां काफी मशक्कत करने के 3 घंटे बाद अपराधियों ने गोलू को वारसलीगंज में एक मकान के पास छोड़ दिया. वहां से पुलिस ने गोलू को सकुशल बरामद कर लिया.

अपराधियों ने बच्चे को अगवा कर लौटा दिया वापस

बच्चे का कराया गया मेडिकल चेकअप
दोनों अपराधियों में से पुलिस ने एक की शिनाख्त कर ली है. जो कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अब्दालपुर गांव का रहने वाला है. वहीं, दूसरे की पहचान करना बाकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा गोलू का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है.

नवादा: जिले के रोह के कादिरगंज ओपी क्षेत्र स्थित चोरवर गांव में मंगलवार को 2 बाइक सवार अपराधियों ने 4 साल के बच्चे को अगवा कर लिया. बता दें कि गोलू नामक ये बच्चा अपनी बहन के साथ ट्यूशन जा रहा था, जिस दौरान ये घटना घटी. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोह-कादिरगंज सड़क को जाम कर दिया.

3 घंटे बाद अपराधियों ने बच्चे को लौटाया
ग्रामीणों ने बताया कि गोलू अपनी बहन के साथ गांव में ही ट्यूशन चला गया था. जिसके बाद उसकी बहन जैसे ही ट्यूशन पढ़कर मेन रोड पर निकली तो पहले से मौजूद वहां 2 बाइक सवार ने बच्चे का अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस पहुंची और अपहरणकर्ताओं से संपर्क करने की कोशिश की. जहां काफी मशक्कत करने के 3 घंटे बाद अपराधियों ने गोलू को वारसलीगंज में एक मकान के पास छोड़ दिया. वहां से पुलिस ने गोलू को सकुशल बरामद कर लिया.

अपराधियों ने बच्चे को अगवा कर लौटा दिया वापस

बच्चे का कराया गया मेडिकल चेकअप
दोनों अपराधियों में से पुलिस ने एक की शिनाख्त कर ली है. जो कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अब्दालपुर गांव का रहने वाला है. वहीं, दूसरे की पहचान करना बाकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा गोलू का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है.

Intro:
रोह। कादिरगंज ओपी क्षेत्र के चोरवर गांव से मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने प्रकाश राउत के पोते व मंटू राउत के चार साल के बेटे गोलू को अगवा कर लिया। इस घटना से आक्रोशित चोरवर के ग्रामीणों ने रोह-कादिरगंज सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोलू अपनी बहन अनुष्का के साथ गांव में ही ट्यूशन चला गया था। ट्यूशन पढ़कर अनुष्का जैसे ही गोलू मेन रोड पर निकली, वहां पहले से मौजूद बाइक पर सवार अपहर्ताओं ने बच्चे को उठाकर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों ग्रामीण अपहर्ताओं का पीछा करने लगे। इसी बीच ग्रामीणों को जानकारी मिली की दोनों में से एक अपराधी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अब्दालपुर गांव का रहने वाला है। इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण अब्दालपुर गांव पहुंच गए। जहां अपहरणकर्ता के परिवार पर बच्चे को छुड़वाने के लिए पुलिस के साथ ग्रामीणों ने दवाब बनाया। परिजनों ने बच्चे का अपहरण करने वाले युवक से संपर्क साधकर गोलू को छोड़ देने को कहा। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार तीन घंटे के बाद अपराधियों ने गोलू को वारिसलीगंज में एक मकान के पास छोड़ दिया। जहां से परिजनों और पुलिस ने गोलू को सकुशल बरामद कर लिया। परिजनों के पास आकर भी गोलू काफी सहमा हुआ दिखाई दे रहा है। गोलू का मेडिकल चेकअप भी कराया गया।
Body:इस मामले में नवादा सदर डीएसपी बिजय कुमार झा सिंह ने बताया कि दबिश के कारण अपराधी ने बच्चे छोड़ दिया। अपहरण में शामिल एक अपराधी की शिनाख्त हो गई है। दूसरे अपराधी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
बाइट सदर डीएसपी विजय कुमार झाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.